Thursday, May 16, 2024
Advertisement

अफगानिस्तान: उत्तरी तखार प्रांत में बम हमला, कम से कम 3 नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान के उत्तरी तखार प्रांत में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई है। इसके अलावा कम से कम एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है।

Vineet Kumar Singh Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: July 07, 2017 20:13 IST
Representative Image | AP Photo- India TV Hindi
Representative Image | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी तखार प्रांत में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई है। इसके अलावा कम से कम एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता के हवाले से दी गई है। पिछले कई वर्षों से अफगानिस्तान के हालात खराब रहे हैं और वहां आए दिन विस्फोटों में आम नागरिक अपनी जान गंवाते रहे हैं।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह विस्फोट चहाब जिले में एक घर के अंदर हुआ है। विस्फोट के कारण के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में आगे जानकारी दी जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में पिछले कुछ वर्षों से हिंसा की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। यहां सिविलियन वॉर की चपेट में आकर हर साल बड़ी संख्या में नागरिक मारे जाते हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में पिछले 3 महीने में 2,181 नागरिकों को इस युद्ध का शिकार होना पड़ा है। इनमें 715 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,466 लोग घायल हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement