Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

UN के वरिष्ठ अधिकारी ने की उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री से मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की, जो प्योंगयांग की उनकी चार दिवसीय यात्रा की पहली मुलाकात है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: December 06, 2017 11:44 IST
UN official meets North Korea Deputy Foreign Minister- India TV Hindi
UN official meets North Korea Deputy Foreign Minister

प्योंगयांग: संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की, जो प्योंगयांग की उनकी चार दिवसीय यात्रा की पहली मुलाकात है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राजनीतिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव जेफ्री फेल्टमैन ने उप विदेश मंत्री पाक म्योंग गुक के साथ किस मुद्दे पर चर्चा की। अमेरिकी नागरिक और विदेश विभाग के एक पूर्व अधिकारी फेल्टमैन कल प्योंगयांग पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें प्योंगयांग की यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत करनी है लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी।

फेल्टमैन इस पद पर रहने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने वर्ष 2010 के बाद से उत्तर कोरिया की यात्रा की है। उनके विदेश मंत्री री योंग हो और उत्तर कोरियाई राजधानी में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों से भी मुलाकात करने की संभावना है।

बहरहाल, फेल्टमैन अमेरिका का प्रतिनिधित्व नहीं करते लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस यात्रा से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनावपूर्ण संबंध थोड़े बेहतर होंगे। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी गत महीने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी। उत्तर कोरियाई अधिकारी विदेशी गणमान्य लोगों के साथ चर्चा के बारे में मीडिया को आमतौर पर जानकारी नहीं देते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement