Pakistan Taliban Clash: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे। पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों के बाद अफगानिस्तान ने भी पलटवार किया था। अफगानिस्तान ने डूरंड लाइन में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया और इस तरह के दावे भी किए गए थे कि इसमें 50 से अधिक पाक फौजी मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सैनिकों की उतरी पतलून, देखें VIDEO
पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला करने के बाद अफगान बलों ने पाकिस्तानी सैनिकों के टैंक, हथियार और वर्दियां भी जब्त कर लीं। अब अफगान बलों की ओर से पाकिस्तानी सैनिकों की पतलून दिखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, इंडिया टीवी डिजिटल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पाकिस्तान का दावा, अफगानिस्तान ने निकाली हवा
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान ने कहा कि उसकी अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष में दोनों ओर से कई लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, "तालिबान के अनुरोध पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से 48 घंटों के लिए पाकिस्तान सरकार और अफगानिस्तान के तालिबान शासन के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम का फैसला किया गया है।" हालांकि, अफगानिस्तान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि "पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध और आग्रह पर, दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम प्रभावी हुआ है।"
तालिबान के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुजाहिद ने कहा कि सरकार ने अपने सशस्त्र बलों को निर्देश दिया है कि वो संघर्ष विराम का सम्मान करें, जब तक कि उकसावे की कोई कार्रवाई ना हो। इससे पहले, तालिबान के विदेश मंत्री आमीर खान मुत्ताकी ने कहा था कि अफगानिस्तान किसी अन्य देश के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। मुत्ताकी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर इस्लामाबाद शांति नहीं चाहता है तो काबुल के पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर क्यों किया हमला?
दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से पाकिस्तान में लगातार हमले किए जाते रहे हैं। पाकिस्तान ने बार-बार अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह अपनी धरती पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है। हालांकि, अफगानिस्तान ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उसकी धरती का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
'पाकिस्तान से मिले थोड़े पैसों के लालच में ट्रंप ने भारत से बिगाड़े रिश्ते', जानें किसने दिया इतना बड़ा बयानट्रंप ने PM मोदी को महान शख्स बताते हुए किया बड़ा दावा, बोले- 'अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत'