Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आसमां से हुई आफत की बर्फबारी से थर्राया अफगानिस्तान, 36 लोगों की मौत से दहशत में जिंदगी

आसमां से हुई आफत की बर्फबारी से थर्राया अफगानिस्तान, 36 लोगों की मौत से दहशत में जिंदगी

अफगानिस्तान में भीषण बर्फबारी और बारिश ने तबाही मचा दी है। इसके चलते 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 26, 2025 07:58 pm IST, Updated : Feb 26, 2025 07:58 pm IST
अफगानिस्तान में बर्फबारी की प्रतीकात्मक फोटो।- India TV Hindi
Image Source : AP अफगानिस्तान में बर्फबारी की प्रतीकात्मक फोटो।

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में हुई भीषण बर्फबारी ने हाहाकार मचा दिया है। आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इस भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। भयानक बर्फबारी और बारिश के चलते अन्य जिंदगियां भी दहशत में हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है। प्रांतीय अधिकारियों के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चला है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हैं।

सैकड़ों घर और प्रतिष्ठान नष्ट

साइक ने कहा कि खराब मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।  (एपी)

यह भी पढ़ें

थाईलैंड में भीषण सड़क हादसा, चार्टर्ड बस पलटने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत

 

70 करोड़ साल पहले धरती के साथ क्या हुआ था, हिम नदियां और जीवन पर वैज्ञानिकों का नया खुलासा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement