Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को 2 दिवसीय भारत यात्रा के तहत मुंबई पहुंच गए है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 08, 2025 09:21 am IST, Updated : Oct 08, 2025 09:26 am IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर- India TV Hindi
Image Source : ANI ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर

British PM Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले बुधवार को भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार ने लंदन से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए स्टार्मर का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। 

एयरपोर्ट पर हुआ स्टार्मर का स्वागत

मुंबई में पीएम मोदी से होगी मुलाकात

पीएम मोदी और स्टार्मर भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रक्रिया के तहत बृहस्पतिवार को मुंबई में मुलाकात करेंगे। वो शहर में सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) मंच और ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में शामिल होंगे। मोदी और स्टार्मर अपनी बैठक के दौरान व्यापार एवं निवेश, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष, रक्षा, जलवायु एवं ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच आपसी संबंधों समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी पहलों के ‘विजन 2035’ के खाके के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।

उद्योग जगत के लोगों के साथ होगी चर्चा

दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते से पैदा हुए अवसरों को लेकर व्यवसायों और उद्योग जगत के लोगों के साथ चर्चा करेंगे। यह समझौता भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है। वो क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और इनोवेटर्स के साथ भी बातचीत करेंगे।

अहम है स्टार्मर का भारत दौरा

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान हुए व्यापार समझौते (FTA) पर आगे बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दवाब के बीच दोनों देश अपनी व्यापारिक और भू-राजनीतिक संबंधों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं।

कीर स्टार्मर का पूरा कार्यक्रम

बुधवार यानी आज ब्रिटिश पीएम कूपरेज ग्राउंड में फुटबॉल इवेंट, यश राज स्टूडियो का दौरा और प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। शाम को पीएम स्टार्मर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। गुरुवार को स्टार्मर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च-स्तरीय राजनयिक वार्ता होगी। इसके अलावा ग्लोबल फिनटेक फेस्ट और CEO फोरम में संबोधन भी होगा।

यह भी पढ़ें: 

चीन-रूस और ईरान तो ठीक, अब पाकिस्तान को आतंकियों से लग रहा है डर; TTP और BLA का किया जिक्र

VIDEO: कनाडा के PM मार्क कार्नी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान किया मजाक, बोले- 'मैंने आपके लिए पहना लाल रंग'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement