Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार तड़के फिलीपींस में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है। ये भूकंप शनिवार तड़के 04 बजकर 37 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर आया है।
जानिए कहां रहा भूकंप का केंद्र?
इस भूकंप का केंद्र और गहराई फिलीपींस के मिंडानाओ में जमीन से 105 किलोमीटर पर आंकी गई है। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि अक्षांश: 5.28 एन, देशांतर: 126.08 ई पर ये भूकंप आया है।
डर की वजह से घरों से बाहर निकले लोग
रिक्टर स्केल पर 6.0 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते किसी प्रकार की जनहानि या कितना नुकसान हुआ है? शुरुआती जानकारी में ये अभी पता नहीं चल पाया है।
मिंडानाओ में पहले भी आ चुके कई जोरदार भूकंप
बता दें कि फिलीपींस में इसके पहले भी कई भूकंप आ चुके हैं। इनमें से कई भूकंप बेहद खतरनाक भी थे। 2 दिसंबर 2023 को फिलीपींस के मिंडानाओ में ही 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। इसके साथ ही 17 नवंबर 2023 को मिंडनाओ में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद दावाओ और सुरिगाओ डेल सुर के तटीय क्षेत्रों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था।