Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Earthquake: रिक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता, जोरदार भूकंप के झटकों से हिल गया ये देश, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake: रिक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता, जोरदार भूकंप के झटकों से हिल गया ये देश, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake: शनिवार तड़के भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप की गहराई जमीन से 115 किलोमीटर नीचे थी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 28, 2025 09:29 am IST, Updated : Jun 28, 2025 09:45 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर

Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार तड़के फिलीपींस में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है। ये भूकंप शनिवार तड़के 04 बजकर 37 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर आया है। 

जानिए कहां रहा भूकंप का केंद्र?

इस भूकंप का केंद्र और गहराई फिलीपींस के मिंडानाओ में जमीन से 105 किलोमीटर पर आंकी गई है। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि अक्षांश: 5.28 एन, देशांतर: 126.08 ई पर ये भूकंप आया है। 

डर की वजह से घरों से बाहर निकले लोग

रिक्टर स्केल पर 6.0 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते किसी प्रकार की जनहानि या कितना नुकसान हुआ है? शुरुआती जानकारी में ये अभी पता नहीं चल पाया है। 

मिंडानाओ में पहले भी आ चुके कई जोरदार भूकंप

बता दें कि फिलीपींस में इसके पहले भी कई भूकंप आ चुके हैं। इनमें से कई भूकंप बेहद खतरनाक भी थे। 2 दिसंबर 2023 को फिलीपींस के मिंडानाओ में ही 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। इसके साथ ही 17 नवंबर 2023 को मिंडनाओ में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद दावाओ और सुरिगाओ डेल सुर के तटीय क्षेत्रों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement