Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जर्मन एथलीट लॉरा डाहलमेयर की पाकिस्तान में हुई मौत, लैला चोटी पर चढ़ते समय हुआ था हादसा

जर्मन एथलीट लॉरा डाहलमेयर की पाकिस्तान में हुई मौत, लैला चोटी पर चढ़ते समय हुआ था हादसा

काराकोरम पर्वतमाला की लैला चोटी पर जर्मनी की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बायथलीट लॉरा डाहलमेयर की मौत हो गई है। लैला पर्वत चोटी पर डाहलमेयर गिरती चट्टानों की चपेट में आ गई थीं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 30, 2025 07:47 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 08:45 pm IST
German athlete Laura Dahlmeier- India TV Hindi
Image Source : AP German athlete Laura Dahlmeier

पेशावर: जर्मन बायथलॉन चैंपियन लॉरा डाहलमेयर की उत्तरी पाकिस्तान में एक पर्वत चोटी पर चढ़ाई के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। लॉरा के शव को निकालने के प्रयास जारी हैं, एक स्थानीय सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता डाहलमेयर सोमवार को काराकोरम पर्वतमाला में लैला चोटी पर चढ़ रही थीं, तभी गिरती चट्टानों की चपेट में आ गईं। गिलगित-बाल्टिस्तान की क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने बताया कि बचावकर्मियों ने बुधवार को डाहलमेयर की पर्वत पर मृत्यु की पुष्टि की है।

स्कार्दू शहर लाया जाएगा शव

फराक ने बताया कि बचावकर्मियों द्वारा शव को बरामद करने के बाद उसे स्कार्दू शहर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैन्य हेलीकॉप्टर सहायता के लिए तैयार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण तैनात उड़ान नहीं भर पाए।  डाहलमेयर 2017 के महिला बायथलॉन विश्व कप की विजेता रह चुकी हैं। वह सोमवार को काराकोरम पर्वतमाला की लैला पर्वत चोटी पर चढ़ाई के दौरान गिरती चट्टानों की चपेट में आकर घायल हो गई थीं। 

German athlete Laura Dahlmeier

Image Source : AP
German athlete Laura Dahlmeier

5,700 मीटर की ऊंचाई पर हुआ था हादसा

स्थानीय अधिकारियों ने डाहलमेयर की साथी पर्वतारोही मरीना इवा से उनके संकट में फंसने का संकेत मिलने के बाद सोमवार को बचाव अभियान शुरू किया था। मरीना मंगलवार को बचावकर्मियों की मदद से आधार शिविर लौटने में सफल रही थीं। जर्मनी में डाहलमेयर की प्रबंधन टीम के अनुसार, डाहलमेयर सोमवार दोपहर लगभग 5,700 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटना का शिकार हो गईं। जर्मन प्रसारक ‘जेडडीएफ’ ने बताया कि गिरती चट्टानों की चपेट में आने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। 

लोकप्रिय शीतकालीन खेल है बायथलॉन 

डाहलमेयर 2017 के महिला बायथलॉन विश्व कप की विजेता थीं। बायथलॉन एक लोकप्रिय शीतकालीन खेल है, जिसमें ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ और ‘राइफल शूटिंग’ शामिल होती है। इसमें बायथलीट (बायथलॉन में हिस्सा लेने वाले एथलीट) को बर्फ से ढके रेस कोर्स पर ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ करते समय बीच-बीच में निर्दिष्ट शूटिंग रेंज पर रुककर लक्ष्य पर निशाना लगाना होता है। ‘क्रॉस-कंट्री स्कीइंग’ स्कीइंग का एक स्वरूप है, जिसमें स्कीयर ‘स्की लिफ्ट’ या अन्य सहायता के बिना बर्फ से ढके इलाके को पार करते हैं।

पाकिस्तानी पर्यटक हैं लापता

बता दें कि, हर साल सैकड़ों पर्वतारोही उत्तरी पाकिस्तान में पहाड़ों पर चढ़ने की कोशिश करते हैं और हिमस्खलन और अचानक मौसम परिवर्तन के कारण दुर्घटनाएं आम हैं। इस क्षेत्र में सामान्य से अधिक मौसमी बारिश भी हुई है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। पिछले हफ्ते से, उत्तरी जिले चिलास के पास बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद कम से कम 20 पाकिस्तानी पर्यटक लापता हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तान में महिला गाइड सोमाया मोनिरी कर रही हैं कमाल का काम, जानें इनकी दिलचस्प कहानी

हिरोशिमा जैसे 14300 परमाणु बम फटे एक साथ! 8.8 तीव्रता के भूकंप की ताकत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement