Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पेजर और अन्य उपकरणों में हुए धमाकों से हिज्बुल्ला को लगा बड़ा झटका, जानिए क्या है विश्लेषकों की राय

पेजर और अन्य उपकरणों में हुए धमाकों से हिज्बुल्ला को लगा बड़ा झटका, जानिए क्या है विश्लेषकों की राय

लेबनान में पेजर और अन्य उपकरणों में हुए धमाकों के बाद विश्लेषकों की अपनी-अपनी राय है। लेबनान की सेना के एक पूर्व जनरल ने हमलों को ‘हिज्बुल्ला के लिए पर्ल हार्बर या 9/11’’ जैसा हमला करार दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 19, 2024 21:45 IST, Updated : Sep 19, 2024 22:40 IST
Lebanon Pager Blast- India TV Hindi
Image Source : FILE REUTERS Lebanon Pager Blast

बेरूत: लेबनान में इस सप्ताह पेजर, वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में धमाके कर हिज्बुल्ला सदस्यों को निशाना बनाए जाने के बाद भयावह मंजर देखने को मिला है। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि इस हमले के बावजूद हिज्बुल्ला फिर से संगठित होने और संचार को स्थापित करने में सक्षम होगा लेकिन घटना का मनोवैज्ञानिक असर गहरा होगा। इन धमाकों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया जा रहा है। हालांकि, इजराइल ने ना तो घटना में संलिप्त होने की पुष्टि की है और ना ही इससे इनकार किया है। इन हमलों में दो बच्चों सहित कम से कम 37 लोग मारे गए जबकि 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

'उबरने में लगेगा वक्त'

लेबनान की सेना के अवकाश प्राप्त जनरल इलियास हन्ना ने हमलों को ‘हिज्बुल्ला के लिए पर्ल हार्बर या 9/11’’ करार दिया है। कार्नेगी मिडिल ईस्ट सेंटर थिंक टैंक के वरिष्ठ शोधार्थी मोहनद हेज अली ने कहा कि चूंकि धमाकों ने समूह के विभिन्न संस्थानों के लोगों को प्रभावित किया, इसलिए यह हमला ‘संगठन के सीने में घोंपे गए खंजर’ की तरह था। अली ने हिज्बुल्ला पर बड़े पैमाने पर अध्ययन किया है। उन्होंने कहा, ‘इससे उबरने में समय लगेगा और जो लोग निशाना बनाए गए थे उनकी जगह नए लोगों को लाया जाएगा।’’ हालांकि, हेज अली और अन्य विश्लेषक इस बात पर सहमत हैं कि लड़ाकों हानि कोई बहुत बड़ा झटका नहीं है। 

'गैर लड़ाके सदस्यों को बनाया गया निशाना'

हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह ने कहा है कि समूह लड़ाकू बल की संख्या 100,000 से अधिक है। हिज्बुल्ला के करीबी लेबनानी विश्लेषक कासिम कासिर ने कहा कि विस्फोटक उपकरणों ने वास्तव में समूह के अधिकांश गैर लड़ाके सदस्यों को निशाना बनाया, ना कि लड़ाकों या सुरक्षा अधिकारियों को। विश्लेषकों के मुताबिक इस हमले का असर हिज्बुल्ला के संचार नेटवर्क पर मानवीय क्षति से कहीं अधिक विनाशकारी हो सकता है। सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं लेबनान की सेना के अवकाश प्राप्त जनरल नाजी मालेब ने कहा, ‘‘दूरसंचार सैन्य अभियानों और संचार का आधार है। संचार में देरी से विनाशकारी साबित हो सकती है।’’ 

Hezbollah

Image Source : FILE REUTERS
Hezbollah

'मनोवैज्ञानिक रूप से हुआ नुकसान'

तेल अवीव स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज की वरिष्ठ शोधकर्ता, इजराइली सेना और प्रधानमंत्री कार्यालय की पूर्व खुफिया विश्लेषक ओर्ना मिजराही ने कहा कि पेजर के माध्यम से संचार की क्षमता में क्षति एक ‘नाटकीय झटका’ है, लेकिन आतंकवादी समूह के पास अन्य संचार विधियां हैं और वो अपने संचार नेटवर्क का पुनर्निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्ला को सबसे अधिक नुकसान मनोवैज्ञानिक रूप से हुआ है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

हिज्बुल्ला चीफ ने पेजर धमाकों को बताया 'जंग का ऐलान' तो इजराइल ने लेबनान पर शुरू किए हवाई हमले

डर गया लेबनान! बेरूत एयरपोर्ट से रवाना होने वाले सभी विमानों में पेजर, वॉकी-टॉकी पर लगाया प्रतिबंध

मोसाद से भी ज्यादा खतरनाक इजराइल की Unit 8200 ने किया बड़ा काम, दहल गया लेबनान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement