Saturday, April 27, 2024
Advertisement

इमरान ने फिर की हिंदुस्तान की तारीफ, कहा- कोई सुपरपावर भारत को आंखें नहीं दिखा सकता

इमरान खान ने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, हिंदुस्तान में क्रिकेट की वजह से मेरी काफी लोगों से दोस्ती थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 08, 2022 23:26 IST
United States Imran Khan, Imran Khan Latest Speech, Imran Khan Pakistan Speech- India TV Hindi
Image Source : TWITTER SCREENGRAB Pakistan PM Imran Khan.

Highlights

  • हिंदुस्तानी एक खुद्दार कौम हैं और कोई सुपरपावर उन्हें आंखें नहीं दिखा सकता, उनपर अपनी मर्जी नहीं चला सकता: इमरान खान
  • रूस पर कई प्रतिबंध लगे हैं लेकिन वे फिर भी कह रहे हैं कि हम तेल इंपोर्ट करेंगे, क्योंकि इसमें हमारे लोगों की बेहतरी है: इमरान
  • रूस पर कई प्रतिबंध लगे हैं लेकिन वे फिर भी कह रहे हैं कि हम तेल इंपोर्ट करेंगे, क्योंकि इसमें हमारे लोगों की बेहतरी है: इमरान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के कुछ घंटे पहले देश की जनता को संबोधित किया। इमरान ने अपने संबोधन में एक बार फिर अमेरिका का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए दूसरे देश साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने साथ ही अपने संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि हिंदुस्तानी एक खुद्दार कौम हैं और कोई सुपरपावर उन्हें आंखें नहीं दिखा सकता, उनपर अपनी मर्जी नहीं चला सकता।

‘किसी की जुर्रत नहीं है कि हिंदुस्तान पर अपनी मर्जी थोपे’

इमरान खान ने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान में क्रिकेट की वजह से मेरी काफी लोगों से दोस्ती थी। मुझे बड़ा अफसोस है कि सिर्फ RSS की आइडियॉलजी और कश्मीर में जो उन्होंने किया है, उसकी वजह से हमारे ताल्लुकात नहीं हैं। लेकिन मैं आपको ये कह दूं कि वे एक खुद्दार कौम हैं। कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां इस तरह की बात करे (अपनी मर्जी थोपे)। किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि उन्हें कह दें कि वह काम करें जो हम कह रहे हैं।’

‘प्रतिबंधों के बावजूद हिंदुस्तानी रूसियों से तेल खरीद रहे हैं’
इमरान ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि वे रूसियों से तेल खरीद रहे हैं। हालांकि रूस पर कई प्रतिबंध लगे हैं लेकिन वे फिर भी कह रहे हैं कि हम तेल इंपोर्ट करेंगे, क्योंकि इसमें हमारे लोगों की बेहतरी है। तो इमरान खान की भी यही प्रॉब्लम है। मैं ये कहता हूं कि किसी से हमारी लड़ाई नहीं है। मैं किसी मुल्क का एंटी नहीं हूं। मैं कहता हूं कि सबसे पहले मेरे 22 करोड़ लोगों का फायदा है, उसके बाद मैं दुनिया की चीजें मानने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं किसी और के लिए अपनी कौम को कुर्बान नहीं कर सकता।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement