Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रोजी रोटी के लिए UP से UAE गए संदीप की बदल गई तकदीर, जानें कैसे एक झटके में बन गए करोड़पति

रोजी रोटी के लिए UP से UAE गए संदीप की बदल गई तकदीर, जानें कैसे एक झटके में बन गए करोड़पति

कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही कुछ एक भारतीय शख्स के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हुआ है। इस भारतीय का नाम संदीप कुमार है जो एक झटके में करोड़पति बन गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 04, 2025 08:18 pm IST, Updated : Sep 04, 2025 08:18 pm IST
UAE में नौकरी करने गए भारतीय शख्स की लगी लॉटरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK UAE में नौकरी करने गए भारतीय शख्स की लगी लॉटरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Indian Wins 35 Crore Lottery In UAE: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में  नौकरी करने गए भारतीय शख्स संदीप कुमार की किस्मत अचानक चमक उठी। नौकरी करते हुए संदीप ने लॉटरी टिकट खरीदा और यह टिकट उन्हें 35 करोड़ रुपये का मालिक बना गया। यह खबर भारतीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है। संदीप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

कब निकला था लॉटरी का ड्रॉ

संदीप कुमार प्रसाद पिछले 3 साल से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं। 30 वर्षीय संदीप वहां दुबई ड्राईडॉक्स में टेक्निशियन की नौकरी करते हैं। रोजाना मशीनों से जूझने वाले संदीप ने कभी नहीं सोचा होगा कि लॉटरी का एक टिकट उनकी जिंदगी बदल देगा। खलीज टाइम्स के मुताबिक, संदीप ने यह लॉटरी अबू धाबी बिग टिकट सीरीज 278 में जीती है। 3 सितंबर को इस लॉटरी का ड्रॉ निकाला गया था। 

संदीप की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

रिपोर्ट के मुताबिक संदीप ने 20 अन्य लोगों के साथ ग्रुप में लॉटरी का टिकट खरीदा था। संदीप के लिए टिकट नंबर 200669 उनके लिए लकी रहा।  लॉटरी का नतीजे आने के बाद उनका टिकट विजेता नंबर साबित हुआ। पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब बार-बार मिलान करने पर नंबर सही निकला तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

इतने पैसों का क्या करेंगे संदीप?

संदीप अब करोड़पति बनकर संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौटने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रकम से वह भारत लौटकर क्या करने वाले हैं। संदीप के मुताबिक वो अपने पिता का इलाज कराएंगे, परिवार को अच्छी जिंदगी देंगे। इसके अलावा अपना खुद का बिजनेस भी शुरू करेंगे। संदीप ने गल्फ न्यूज को बताया कि वह शादीशुदा हैं, उनके दो भाई और एक बहन है। विदेश में रहकर वो घर की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं। अब इस लॉटरी ने उन्हें अपना और अपने परिवार का भविष्य संवारने का बड़ा मौका दिया है।

ऐसे चमकती है किस्मत

UAE समेत खाड़ी देशों में लाखों भारतीय काम करते हैं। कठिन मेहनत और संघर्ष से भरे जीवन के बीच संदीप कुमार की यह जीत उनके जैसे प्रवासी भारतीयों के लिए उम्मीद की किरण है। यह साबित करता है कि मेहनत के साथ-साथ कभी-कभी किस्मत भी बड़ा बदलाव ला सकती है।

यह भी पढ़ें:

भारतीय दोस्त के लिए अमेरिकी शख्स ने बुलंद की आवाज, धड़ल्ले से किया H-1B वीजा नीति का विरोध

खुल गया राज! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद बताया कार में पीएम मोदी के साथ क्या हुई थी बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement