दीर अल-बलाह: इजरायल की ओर से गाजा में लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायल का कहना है कि वह गाजा में हमास के आतंकियों को निशाना बनाता है। इस बीच शुक्रवार को इजरायल ने गाजा शहर में एक ऊंची इमारत पर हमला किया है। इस दौरान सेना ने क्षेत्र पर कब्जा करने के अपने अभियान को भी तेज कर दिया है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि इमारत पर हमला तो बस शुरुआत है। उन्होंने चेतावनी दी कि एक बार 'कार्रवाई शुरू होने के बाद बंद नहीं होगी' और सेना की गतिविधियां बढ़ेंगी।
इजरायल ने तेज किया सैन्य अभियान
इजराइल काट्ज की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिन पहले ही इजरायल ने गाजा शहर और हमास के अन्य क्षेत्रों में अपने अभियान को तेज करने की योजना के तहत हजारों आरक्षित सैनिकों को जुटाना शुरू कर दिया था और लोगों को जगह छोड़ने की चेतावनी दी थी। इजरायल के इस कदम की घरेलू स्तर पर विरोध और विदेशों में निंदा हुई है।
इमारत से हमास के आतंकी करते थे निगरानी
फलस्तीनी नागरिकों ने कहा कि शुक्रवार को इजरायल के हमले में गाजा शहर के मुश्ताहा टावर को निशाना बनाया गया और इस इमारत पर पहले भी इजरायली हमले हो चुके हैं। इजरायल ने कहा कि सेना ने इस इमारत पर इसलिए हमला किया क्योंकि इसका इस्तेमाल हमास की निगरानी के लिए किया जा रहा था। इजरायल ने गाजा शहर को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। शहर के कुछ हिस्सों को पहले ही ‘रेड जोन’ माना जा चुका है, जहां फलस्तीनियों को संभावित भीषण लड़ाई से पहले ही खाली करने का आदेश दिया गया है।
इजरायल ने उठाया है बड़ा कदम
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच जंग में पहले ही हजारों लोग मारे जा चुके हैं। गाजा का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और यहां लोगों का बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। जंग के बीच इजरायल ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया है कि इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
खुल गई ट्रंप की आंख! भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'हमने खो दिया', MEA ने कहा- No Comments
लंदन में भारतीय मूल की रेस्तरां मालिक ने कर दिया कमाल, पूरी बात जानकर हो जाएंगे हैरान