Friday, May 03, 2024
Advertisement

नेपाल में लापता हो गया था हेलिकॉप्टर, इसमें सवार सभी 6 लोग मारे गए, पीएम प्रचंड ने जताया दुख

नेपाल में एक हेलिकॉप्टर के लापता होने से हड़कंप मच गया है। इस हेलिकॉप्टर में कुल 6 लोग थे, जिसमें 5 विदेशी नागरिक भी थे, जानकारी के मुताबिक सबकी मौत हो गई।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: July 11, 2023 16:02 IST
 Nepal - India TV Hindi
Image Source : PIXABAY/REPRESENTATIVE PIC नेपाल में लापता हो गया हेलिकॉप्टर

काठमांडू: नेपाल में एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया है। इसमें 5 विदेशी नागरिकों समेत 6 लोग सवार थे। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, "हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया।" कॉल साइन 9NMV वाला हेलिकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) रडार से उतर गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई है। नेपाल के पीएम प्रचंड ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। 

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने ट्वीट कर बताया है कि हेलिकॉप्टर में 5 यात्री थे और एक कैप्टन था। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

नेपाल में मनांग एअर का एक हेलिकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के पास लापता हो गया। हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने बताया कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर से, उसके उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। 

‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर ने राजधानी काठमांडू के लिए सुबह नौ बज कर 45 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी से उड़ान भरी थी। ‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि प्रारंभिक खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पायलट चेट गुरुंग के साथ कुल छह लोग सवार थे।

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान फिर बवाल, डायमंड हार्बर इलाके में भीषण बमबारी, हावड़ा में लाठीचार्ज

मौसम के लिए जारी रेड, येलो, ओरेंज और ग्रीन अलर्ट का क्या मतलब होता है? 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement