Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दावा: भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्तान के 'मुरीद एयरबेस' को भारी नुकसान, जानें क्यों अहम था ये ठिकाना

दावा: भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्तान के 'मुरीद एयरबेस' को भारी नुकसान, जानें क्यों अहम था ये ठिकाना

पाकिस्तानी सेना ने सुबह 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दावा किया है कि भारत ने उसके 3 एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया है। भारत के मिसाइल हमले में मुरीद एयरबेस को निशाना बनाया गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 10, 2025 05:17 am IST, Updated : May 10, 2025 06:44 am IST
भारत का बड़ा मिसाइल हमला।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारत का बड़ा मिसाइल हमला।

पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने देर रात उसके एयरबेस पर मिसाइल हमला किया है। भारत का ये हमला पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर खान, चकवाला में स्थित मुरीद और शोरकोट में स्थित रफीकी एयरबेस पर किया है। दावा ये भी किया जा रहा है कि भारत के इस मिसाइल हमले में पाकिस्तान के ये एयरबेस बुरी तरह से तबाह हो गए हैं। आइए जानते हैं कि मुरीद एयरबेस पाकिस्तान के लिए क्यों अहम था।

कहां स्थित है मुरीद एयरबेस?

मुरीद एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल इलाके में स्थित है। ये पाकिस्तान वायु सेना का एक एयरबेस है। ये एयरबेस पाकिस्तान के उत्तरी वायु कमान के तहत आता है। इस एयरबेस पर 9,000 फीट का रनवे है। पाकिस्तान वायु सेना इस एयरबेस को फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस के रूप में इस्तेमाल करती है।

मुरीद एयरबेस से ड्रोन संचालन

मुरीद एयरबेस की खासियत है कि भारत की सीमा से सटा हुआ है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध में इस एयरबेस का इस्तेमाल किया है। इस एयरबेस को ड्रोन संचालन और निगरानी के लिए निगरानी की जा रही थी। यहां तुर्की का बेराकटार TB2 और अकिंसी ड्रोन भी मौजूद है।

पाकिस्तान ने दी गीदड़भभकी

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है। प्रवक्ता ने कहा- "भारत इस क्षेत्र को घातक युद्ध में धकेलने की भयानक कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान इस आक्रामकता का जवाब देगा।भारत को हमारी प्रतिक्रिया का इंतजार करना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- भारत ने तबाह किया रावलपिंडी का 'नूरखान एयरबेस': दावा, जानें क्यों है ये पाकिस्तान की लाइफलाइन

भारत के हमले से पाकिस्तान का रफीकी एयरबेस तबाह होने का दावा, 1965 में भी भारत ने बनाया था निशाना

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement