Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान का आतंकियों ने ही कर दिया बुरा हाल, बौखलाए पाक सेना प्रमुख

आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान का आतंकियों ने ही कर दिया बुरा हाल, बौखलाए पाक सेना प्रमुख

पाकिस्तान में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं से सेना भी आजिज आ चुकी है। पाक सेना प्रमुख ने टीटीपी के आतंकियों के प्रति अपनी झल्लाहट व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि खवारिज आतंकियों का केंद्र बन गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 16, 2024 11:58 am IST, Updated : Nov 16, 2024 11:58 am IST
असीम मुनीर, पाक आर्मी चीफ। - India TV Hindi
Image Source : AP असीम मुनीर, पाक आर्मी चीफ।

इस्लामाबादः आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकियों के बुरे जाल में फंस गया है। नित हो रही आतंकी घटनाओं ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया है। ऐसे आतंकवादियों का मुकाबला करते-करते अब तो पाकिस्तान की सेना भी परेशान हो चुकी है। हालत यह है कि पाकिस्तानी सेना अब आतंकी घटनाओं से बौखला गई है। पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिबंधित 'तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान' का आतंकवाद सभी वैश्विक आतंकवादी संगठनों और उनके छद्म संगठनों का केंद्र बन गया है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अक्सर कहीं न कहीं आतंकी घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। यही पाकिस्तान अब तक आतंकियों को पालता आया है। अब आतंकी उसके लिए ही काल बन गए हैं। पाक सेना प्रमुख ने यहां 'मर्गल्ला डायलॉग 2024' के विशेष सत्र में 'शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की भूमिका' विषय पर अपने संबोधन में सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए आतंकवाद पर अपनी झल्लाहट व्यक्त की। 

मुनीर ने खवारिज को बताया आतंकियों का केंद्र

 थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार, जनरल मुनीर ने कहा, "खवारिज का खतरा दुनिया भर के सभी आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए एक केंद्र बन गया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किए जाने पर रोक लगायेगी और इस संबंध में सख्त कदम उठाएगी।" पाकिस्तान 'तहरीक-ए-तालिबान' (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है। (भाषा)

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement