Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दक्षिण कोरिया में दिल दहलाने वाला हादसा, सैकड़ों लोगों की मौत, भारत और अमेरिका समेत पूर दुनिया ने जताया दुख, जानिए किसने क्या कहा

South Korea Stampede: दक्षिण कोरिया में भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा हैलोवीन की पार्टी के दौरान हुआ। जिसपर दुनिया भर के नेताओं ने दुख जताया है।

Shilpa Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: October 30, 2022 15:05 IST
दक्षिण कोरिया में भगदड़ की वजह से बड़ा हादसा- India TV Hindi
Image Source : AP दक्षिण कोरिया में भगदड़ की वजह से बड़ा हादसा

South Korea Halloween Stampede: दुनिया भर के नेता दक्षिण कोरिया में हुई घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। यहां हैलोवीन पार्टी में अधिक भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक करीब 151 लोगों की मौत हो गई है और 150 के करीब लोग घायल हुए हैं। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, मृतकों में 19 विदेशी भी शामिल हैं। ये लोग ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे से थे। इसपर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, 'जिल और मैं सियोल में अपनी जान गंवाले वाले लोगों को परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम कोरिया गणराज्य के लोगों के साथ शोक में हैं और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए अपनी दुआएं भेजते हैं।' जिल बाइडेन अमेरिका की प्रथम महिला और जो बाइडेन की पत्नी हैं। 

बाइडेन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, 'दोनों देशों का रिश्ता इतना अधिक जीवंत कभी नहीं रहा। हमारे लोगों के बीच का रिश्ता पहले से कहीं अधिक मजबूत है। अमेरिका इस दुखद समय में कोरियाई गणराज्य के लोगों के साथ खड़ा है।' 

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'सियोल में मची भगदड़ में इतने युवाओं की मौत के बारे में जानकर गहरा सदमा ल हैगा। अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। हम इस कठिन समय में कोरिया गणराज्य के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'

ब्रिटेन के नवविर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट किया है, 'हमारी संवेदनाएं इस मुश्किल घड़ी में घायलों और सभी दक्षिण कोरियाई लोगों के साथ हैं।' फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस की तरफ से दक्षिण कोरिया को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'इटावन की त्रासदी के बाद सियोल और कोरियाई लोगों के प्रति दिल से संवेदनाएं। फ्रांस आपकी तरफ है।' 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी पूरे देश की तरफ से दक्षिण कोरिया के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है, 'मैं इस त्रासदी से प्रभावित हुए सभी लोगों के बारे में सोच रहा हूं। और जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र और पूरी तरह स्वास्थ्य होने की कामना कर रहा हूं।' सियोल में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और कहा है कि वह स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या प्रभावितों में कोई ऑस्ट्रेलिया का नागरकि भी शामिल है।

 
समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक कम से कम 149 लोगों की मौत हुई है। जिसमें अधिकतर टीनेजर और 20 के करीब वाली उम्र में युवा शामिल हैं। यहां शनिवार की रात हैलोवीन की पार्टी के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। यह तीन साल में होने वाली पहली हैलेवीन पार्टी थी, जो अब एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई है। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंध और सोशल डिस्टेंसिंग के हटने के बाद किया गया था। पार्टी में शामिल कई लोगों ने मास्क लगाया हुआ था और हैलोवीन की कॉस्ट्यूम पहनी हुई थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement