Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. श्रीलंका में ट्रेन की टक्कर से 6 हाथियों की मौत, वन्यजीव विभाग ने शुरू की जांच

श्रीलंका में ट्रेन की टक्कर से 6 हाथियों की मौत, वन्यजीव विभाग ने शुरू की जांच

श्रीलंका में एक पैसंजर ट्रेन हाथियों झुंड से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में छह हाथियों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रेन का इंजन और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 21, 2025 11:40 am IST, Updated : Feb 21, 2025 11:40 am IST
श्रीलंका में ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई।- India TV Hindi
Image Source : AP श्रीलंका में ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई।

कोलंबो: श्रीलंका में एक वन्यजीव अभयारण्य के पास एक यात्री ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई। ट्रेन की टक्कर लगने की वजह से कम से कम छह हाथियों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। सरकारी वन्यजीव विभाग के प्रवक्ता हसिनी सरथचंद्र ने बताया कि राजधानी कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर मिननेरिया के पास हुई टक्कर में चार बच्चे और दो वयस्क हाथी मारे गए है। यह इलाका अपने प्राकृतिक उद्यान और वन्यजीवों के लिए मशहूर है। 

पटरी से उतरे हुए ट्रेन के डिब्बे

स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन और कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए नजर आए। रेलवे के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। सरथचंद्र ने कहा कि वन्यजीव विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

हर साल आते हैं हजारों पर्यटक

मिननेरिया राष्ट्रीय उद्यान में हर साल हजारों पर्यटक हाथियों को उनके जंगली निवास में देखने के लिए आते हैं। यह ‘हाथी गलियारे’ का हिस्सा है जो कौदुल्ला और वासगामुवा राष्ट्रीय उद्याानों को जोड़ता है। वन्यजीव विशेषज्ञ और स्थानीय प्रशासन लगातार ट्रेन चालकों से अपील कर रहे हैं कि वो जंगलों और हाथी गलियारों से गुजरते समय ट्रेन की रफ्तार कम करें और हॉर्न बजाकर हाथियों को चेतावनी दें। बावजूद इसके इस तरह के हादसे होते हैं।

श्रीलंका में ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई।

Image Source : AP
श्रीलंका में ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई।

हाल के दिनों में बढ़ी हैं घटनाएं

हाल के वर्षों में श्रीलंका में हाथियों से ट्रेन की टक्कर की घटनाएं बढ़ी हैं क्योंकि जंगली हाथी भोजन और पानी की तलाश में रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास करते हैं। श्रीलंका में हाथियों को विशेष कानूनी सुरक्षा प्राप्त है। देश में करीब 7,000 जंगली हाथी हैं, जिन्हें वहां के बौद्ध समुदाय पूजनीय मानता है। श्रीलंका में हाथी की हत्या करना अपराध है, जिसके लिए जेल या भारी जुर्माने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान, बोले 'दूर नहीं तीसरा विश्व युद्ध'

हमास ने दिया धोखा? जानिए बंधकों के शवों की वापसी के बाद क्यों भड़का इजरायल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement