Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. कनाडा के ब्रैम्पटन में लगी भीषण आग, भारतीय नागरिक समेत 5 लोगों की मौत

कनाडा के ब्रैम्पटन में लगी भीषण आग, भारतीय नागरिक समेत 5 लोगों की मौत

कनाडा के ब्रैम्पटन में हुए भीषण अग्नि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Nov 28, 2025 05:24 pm IST, Updated : Nov 28, 2025 05:28 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

ओटावाः कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भीषण आग लगने से भारतीय नागरिक समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। यह आग ब्रैम्पटन में लगी। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ने कहा कि उसने अग्नि हादसे में जान गंवाने वाले प्रभावित परिवार से संपर्क किया है। भारतीय दूतावास की तरफ से पीड़ित परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। 

दूतावास ने घटना पर जताया दुःख

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रैम्पटन में हुई विनाशकारी आग की घटना में भारतीय नागरिकों की मौत से हम बहुत दुखी हैं। वाणिज्य दूतावास शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’ सीटीवी न्यूज के मुताबिक आग 19-20 नवंबर की देर रात 2.15 बजे मैकलॉघलिन और रिमेंबरेंस रोड के क्षेत्र में 12 बनस वे पर लगी। आग की घटना में तीन महिलाओं और एक छोटे बच्चे की मौत हो गई। 

मरने वालों में एक बच्चा और 3 महिलाएं शामिल

पूरे प्रकरण की जांच ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय द्वारा की जा रही है। कांस्टेबल टायलर बेल ने बताया कि घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। सीबीसी न्यूज़ ने उनके हवाले से बताया कि अस्पताल ले जाए गए लोगों में से एक गर्भवती महिला थी और बच्चे को जन्म देने के लिए उसकी आपातकालीन सर्जरी की गई, लेकिन बच्चे की मौत हो गई। गर्भवती महिला आग से बचने के लिए खिड़की से कूद गई थी। वह घायल हो गई है। कांस्टेबल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोगों की हालत स्थिर है, हालांकि कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement