Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. चेक गणराज्य में पटरी से उतरी मालगाड़ी, केमिकल के रिसाव से भीषण आग; लोगों को खिड़कियां बंद करने की सलाह

चेक गणराज्य में पटरी से उतरी मालगाड़ी, केमिकल के रिसाव से भीषण आग; लोगों को खिड़कियां बंद करने की सलाह

चेक गणराज्य में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से उसके टैंकों में भीषण आग लग गई है। इन टैंकों में जहरीला रसायन बेंजीन लदा हुआ था। इसके जलने से काला धुआं लोगों की जान को घातक बन गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 01, 2025 11:34 am IST, Updated : Mar 01, 2025 11:34 am IST
चेक गणराज्य में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद लगी भीषण आग। - India TV Hindi
Image Source : AP चेक गणराज्य में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद लगी भीषण आग।

प्राग: चेक गणराज्य के पूर्वी क्षेत्र में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद उसके क्षतिग्रस्त टैंक में रखे कैंसरकारी रासायनिक पदार्थ ‘बेंजीन’ के कारण भयानक आग लग गई। आग इतनी अधिक भीषण है कि पूरे आसमान में काला धुआं उठ रहा है। आसपास रहने वाले लोगों को अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद करने की सलाह दी गई है। ताकि जहरीले रसायन का धुआं उनके घरों में नहीं पहुंचे, अन्यथा इससे मौत होने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ‘हुस्टोपेस नाद बेकवू’ शहर में स्टेशन के पास हुई और आग लगने के कारण निकला काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के 17 में से 15 टैंक में आग लग गई।

17 टैंकों में लगी आग

जानकारी के मुताबिक करीब 17 टैंकों में आग लगी है और प्रत्येक टैंक में लगभग 60 मीट्रिक टन जहरीला पदार्थ था। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और पड़ोसी स्लोवाकिया से उनके समकक्ष मदद के लिए पहुंच रहे हैं। जहरीला धुआं फैलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। प्राधिकारियों ने बताया कि शहर में खतरनाक पदार्थों का स्तर सीमा से अधिक नहीं पाया गया है, लेकिन वहां तथा आसपास के शहरों एवं गांवों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी खिड़कियां न खोलें तथा घर के अंदर ही रहें। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement