Friday, May 17, 2024
Advertisement

Russia Ukraine News : ...तो इस खजाने के लिए रूस-यूक्रेन में हो रही जंग !

रूस का हमला ऐसे वक्त हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अपने देश को क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा प्लेयर बनाने की कोशिश कर रहे थे। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 04, 2022 14:22 IST
Russia Ukraine War- India TV Hindi
Image Source : AP Russia Ukraine War

Highlights

  • यूक्रेन में 5 लाख टन लीथियम ऑक्साइड का भंडार
  • एक साल में लीथियम के दाम चार गुना से ज्यादा बढ़े

Russia Ukraine News : यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कई वजह बताए जा रहे हैं इनमें एक बड़ी वजह वहां छिपा खजाना भी हो सकता है। यह ऐसा विशाल और कीमती खनिजों का खजाना है जो धरती के नीचे यूं ही पड़ा है। यह खजाना स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य की नई कहानी लिख सकता है। जी हां, यह खजाना है यूक्रेन का लीथियम खजाना।

यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में लीथियम का भंडार मौजूद

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लीथियम का इस्तेमाल बैट्री बनाने में किया जाता है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पावर मिलती है। माना जा रहा है कि यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में लीथियम का सोर्स लीथियम ऑक्साइड भारी मात्रा में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक इसकी मात्रा करीब 5 लाख टन है। शोधकर्ताओं के आकलन के मुताबिक अगर इसका उचित तरीके से दोहन किया जाता है तो यह देश दुनिया के सबसे बड़े लीथियम रिजर्व वाले देशों में से एक होगा। क्योंकि वैसे भी आनेवाला समय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर आधारित होगा क्योंकि तेल की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है और आनेवाले समय में यह शायद न बचे। 

क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रहे थे जेलेंस्की

रूस का हमला ऐसे वक्त हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अपने देश को क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा प्लेयर बनाने की कोशिश कर रहे थे। 2021 के आखिर में यूक्रेन ने स्वच्छ ऊर्जा तकनीक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्राकृतिक संसाधनों- लीथियम रिजर्व, कॉपर, कोबाल्ट और निकेल को लेकर बड़ा फैसला लिया था। यूक्रेन ने इसके भंडारण के एक्सप्लोरेशन को लेकर नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।

एक साल में लीथियम के दाम चार गुना से ज्यादा बढ़े

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में लीथियम के दाम चार गुना से ज्यादा बढ़ गए। लीथियम बेहद हल्की होती है। इलेक्ट्रिक कारों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लीथियम की वजह से बार-बार चार्ज करने वाली तकनीक कार में काम आती है। लीथियम बैटरी का इस्तेमाल फोन और लैपटॉप में भी होता है। आनेवाले समय में लीथियम बैट्री का इस्तेमाल और बढ़ेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement