Sunday, May 05, 2024
Advertisement

Russia Ukraine News: यूक्रेन ने देशव्यापी इमरजेंसी का ऐलान किया, रूस के हमले की आशंकाएं तेज

यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी जो 30 दिन तक लागू रहेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 24, 2022 11:12 IST
Military trucks move down a street outside Donetsk, eastern Ukraine- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI Military trucks move down a street outside Donetsk, eastern Ukraine

Highlights

  • अगले 30 दिनों के लिए इमरजेंसी का किया ऐलान
  • रूस ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास को खाली किया

कीव : रूस और यूक्रेन के बीच लगभग युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच यूक्रेन ने देशव्यापी इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने देशव्यापी इमरजेंसी की घोषणा कर दी। 

रूस ने यूक्रेन स्थित दूतावास खाली किया

इस बीच, पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा की तथा मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास परिसरों को खाली कर वहां से राजनयिक कर्मियों को निकाल लिया। यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी जो बृहस्पतिवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा। 

रूसी सैनिक हमले के लिए तैयार: अमेरिका

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर हमले का आदेश दिया गया, तो यूक्रेन की सीमाओं के पास तैनात रूसी बल इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि 80 प्रतिशत सैनिक पूरी तरह से तैयार खड़े हैं और वे सीमा से पांच से 50 किलोमीटर के दायरे में तैनात हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि रूसी बल दोनबास (यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाला इलाका) में भीतर घुस गए हैं या नहीं।’’ 

रूस ने लगाया हमले का आरोप 

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत ने दुनिया के देशों से आग्रह किया कि वे यूक्रेन के पूर्वी अलगाववादी क्षेत्रों में यूक्रेन द्वारा जारी हिंसा और ‘‘घोर नरसंहार’’ को रोकने में मदद करें। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से बुधवार को कहा कि यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में शांति का उल्लंघन करने वालों के प्रति नरमी बरतने का कोई इरादा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लुहान्स्क और दोनेत्स्क से हजारों लोगों का रूस आना दर्शाता है कि यूक्रेन उन लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार करता है। 

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement