Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बगदादी को मारने में असफल अमेरिका ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर लगाया आरोप

बगदादी को मारने में असफल अमेरिका ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर लगाया आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मीडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अंग्रेजी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की वजह से वह ISIS के सरगना बगदादी को मारने से चूक गए।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 23, 2017 08:08 am IST, Updated : Jul 23, 2017 08:08 am IST
America fails to kill Baghdadi accused of The New York Times- India TV Hindi
America fails to kill Baghdadi accused of The New York Times

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मीडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अंग्रेजी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की वजह से वह ISIS के सरगना बगदादी को मारने से चूक गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके लिखा कि 'नाकाम न्यू यॉर्क टाइम्स ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अल बगदादी को मारने के अमेरिकी प्रयास को विफल कर दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उनका ये खतरनाक अजेंडा है।' (अमेरिकी ने ISIS सरगना बग़दादी के मारे जाने की ख़बरों को बताया ग़लत)

डोनाल्ड ट्रंप के इस आरोप के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स इस ट्वीट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने शायद फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट की ओर इशारा किया है, जिसमें बीते शुक्रवार को एक सिक्यॉरिटी कॉन्फ्रेंस ने टिप्पणी की थी। अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के प्रमुख जनरल टोनी टॉमस ने बताया कि साल 2015 में अमेरिकी सुरक्षाबल बगदादी को पकड़ने के बेहद ही करीब थे। उन्हें पता चल चुका था कि बगदादी कहां है। लेकिन एक अखबार में इस खबर के लीक होने के कारण बगदादी को पकड़ने की सारी कोशिश नाकाम हो गई।  ट्रंप ने न्यू यॉर्क टाइम्स के अलावा 'द वॉशिंगटन पोस्ट' पर भी हमला किया।

एक ट्वीट में उन्होंने ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के स्वामित्व वाले 'द वॉशिंगटन पोस्ट' पर 'गैरकानूनी लीक्स' के लिए हमला किया। ट्रंप ने लिखा, 'ऐमजॉन वॉशिंगटन पोस्ट की तरफ से एक नया खुफिया लीक, इस बार अटर्नी जनरल जेफ सेशंस के खिलाफ।' उन्होंने आगे लिखा, 'इस तरह के गैरकानूनी लीक्स, बंद होने चाहिए!' इससे पहले भी वह कई बार मीडिया पर हमले कर चुके हैं। बगदादी के बच निकलने के लिए 'न्यू यॉर्क टाइम्स' को जिम्मेदार ठहराने को इस अखबार पर बड़ा हमला माना जा रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement