Friday, April 26, 2024
Advertisement

मौत के मामले में न्यूयॉर्क ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, अमेरिका में अब तक 80,787 लोगों की गई जान

अब न्यूर्यार्क मौत के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली के बाद दुनिया भर में चौथे पायदान पर है। यूरोप में कोरोना वायरस के केंद्र स्पेन और फ्रांस भी इससे पीछे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2020 7:59 IST
New York- India TV Hindi
Image Source : AP New York

कोरोना वायरस के चलते दुनिया इस समय बेहद कष्टकारी समय से गुजर रही है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्र​मण और अंतत: मौत का आंकड़ा घड़ी की हर हरकत के साथ बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया की महाशक्ति इस घातक वायरस के सामने घुटनों पर आ चुका है। यहां अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन अमेरिका में सबसे खराब हालात उस न्यूयॉर्क शहर के हैं, जो अपनी चमक धमक, धन दौलत के लिए दुनिया भर को अपनी ओर आकर्षित करता हैै। यहां हालात इतने खराब हैं कि अब न्यूर्यार्क मौत के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली के बाद दुनिया भर में चौथे पायदान पर है। यूरोप में कोरोना वायरस के केंद्र स्पेन और फ्रांस भी इससे पीछे हैं। 

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 345,406 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस घातक ​बीमारी के चलते 26,812 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। जबकि स्पेन में मौत का आंकड़ा 26,621 और फ्रांस में 26,380 है। न्यूयॉर्क शहर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 260,494 है। वहीं अमेरिका के न्यू जर्सी में 9,264 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की बात करें तो यहां अब तक 1,367,638 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1,030,515 है। यहां 80,787 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 16,514 लोग इस समय गंभीर हालात में अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। 

अमेरिका से यूरोप का रुख करें तो यहां अभी हालात काबू से बाहर दिख रहे हैं। यूरोप में सबसे खराब हालात ब्रिटेन के हैं। यहां पर अब तक कोरोना के 219,183 मामले साम ने आ चुके हैं, जिसमें से 186,984 मामले एक्टिव केसेस के हैं। वहीं 1,559 लोग अस्पतालों में जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं। यहां अब तक 31,855 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि यूरोप में सर्वाधिक है। इसके बाद पिछले दो महीने से यूरोप में सबसे आगे चल रहे इटली का है। यहां पर भी 30,560 मौतें हो चुकी हैं। इटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 219,070 पहुंच गई है, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 105,186 है। 

भारत में कोरोना के कितने मामले 

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एकतरफा बढ़ोतरी जारी है, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3277 नए कोरोना वायरस मामले आ चुके हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 62,939 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से 128 लोगों की जान गई है और अब इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2109 हो गया है। हालांकि वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1511 नए लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं और पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 19357 हो गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement