Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा, किम ने सम्मेलन के लिए ‘‘घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर’’ भीख मांगी थी

ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा, किम ने सम्मेलन के लिए ‘‘घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर’’ भीख मांगी थी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक के लिए ‘‘घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर’’ भीख मांगी थी।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jun 07, 2018 12:01 pm IST, Updated : Jun 07, 2018 12:02 pm IST
Rudy Giuliani- India TV Hindi
Rudy Giuliani

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक के लिए ‘‘घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर’’ भीख मांगी थी। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक रूडी गियूलियानी ने तेल अवीव निवेश सम्मेलन में कहा , ‘‘ उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ परमाणु युद्ध करने जा रहे हैं , परमाणु युद्ध में वह हमें हरा देंगे। हमने कहा कि उन परिस्थितियों में हम मुलाकात नहीं करेंगे। ’’ (मेलानिया के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया संस्थानों की अटकलों पर ट्रंप ने साधा निशाना )

उन्होंने कहा , ‘‘ किम जोंग उन ने हाथ जोड़कर , घुटनों के बल बैठकर इसके लिए भीख मांगी। यह ठीक वही स्थिति है जिसमें हम उन्हें देखना चाहते हैं। ’’ ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा कि सम्मेलन के पुनर्निधारण से अमेरिका की स्थिति मजबूत हुई है।

सिंगापुर के विदेश मंत्री बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर प्योंगयांग जाएंगे। इस बीच ट्रंप और किम के बीच शिखर वार्ता की तैयारियां जोरों पर हैं। एक दिन पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि ऐतिहासिक बैठक 12 जून को सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप में एक लग्जरी होटल में होगी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement