Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास टालना व्यावहारिक है, राजनीतिक नहीं: मैटिस

दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास टालना व्यावहारिक है, राजनीतिक नहीं: मैटिस

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि शीतकालीन ओलंपिक तक दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास टालने का निर्णय व्यावहारिक कारणों से लिया गया है, न कि राजनीतिक कारणों से।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jan 05, 2018 02:45 pm IST, Updated : Jan 05, 2018 02:45 pm IST
जिम मैटिस- India TV Hindi
जिम मैटिस

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि शीतकालीन ओलंपिक तक दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास टालने का निर्णय व्यावहारिक कारणों से लिया गया है, न कि राजनीतिक कारणों से। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की दृष्टि से ओलंपिक को दक्षिण कोरिया के लिए सबसे बड़ा आयोजन करार देते हुए मैटिस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए यह व्यावहारिक मुद्दा है। हमने पहले भी इनकी (अभ्यास) समयसीमा परिवर्तित की है इसलिए हमारे लिए यह सामान्य लेन देन जैसा है।’’ (दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 की मौत, 40 घायल)

रक्षा मंत्री ने कहा कि संयुक्त अभ्यास पैरालंपिक के बाद आयोजित किए जाएंगे जो कि 18 मार्च को समाप्त होंगे। कोरियाई प्रायद्वीप के लिए पिछला वर्ष तनाव पूर्ण रहा लेकिन इस वर्ष की शुरूआत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के भाषण पर दक्षिण कोरिया ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। ये हालात प्रायद्वीप के तनाव को कम करने में सहायक हो सकते हैं।

मैटिस ने ट्रंप के उस ट्वीट पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था कि वाशिंगटन के पास भी परमाणु बटन है जो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उंग के बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है। उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री के तौर पर मेरा काम यह निर्धारित करना है कि मेरी सेना देश की रक्षा के लिए तैयार रहें।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement