Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अंतरिक्ष में जाने से अंतरिक्ष यात्रियों की मांसपेशियों को पहुंच सकता है नुकसान: अध्ययन

अंतरिक्ष की यात्रा करने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की निष्क्रियता से उनकी मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है। यह दावा उस अध्ययन में किया गया है जिसमें कम गुरुत्वाकर्षण वाले चांद और मंगल ग्रह के वायुमंडलों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों को आंका गया है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 18, 2018 14:37 IST
Spaceflight may harm muscles of astronauts- India TV Hindi
Spaceflight may harm muscles of astronauts

लंदन: अंतरिक्ष की यात्रा करने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की निष्क्रियता से उनकी मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है। यह दावा उस अध्ययन में किया गया है जिसमें कम गुरुत्वाकर्षण वाले चांद और मंगल ग्रह के वायुमंडलों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों को आंका गया है। (लंदन में चला मोदी का जादू, पीएम मे की थेरेसा मे से मुलाकात)

इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ यूडीन के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रा के दौरान और चंद्रमा और मंगल पर भविष्य में वास के वक्त मानव का “ सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण ” या धरती पर मौजूद गुरुत्वाकर्षण से बेहद कम गुरुत्वाकर्षी क्षेत्र से सामना होगा।

उन्होंने कहा कि यह वातावरणीय दबाव हड्डियों , ह्रदयवाहिनी , श्वसन प्रणाली और तंत्रिका तंत्र समेत मांसपेशियों के साथ ही कई अंगों , प्रणालियों और शारीरिक प्रक्रियाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। अध्ययन के प्रमुख अनुसंधानकर्ता ब्रूनो ग्रासी ने कहा , “ यह अनुसंधान अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष की यात्रा के लिए तैयार करेगा और साथ ही लंबे समय की निष्क्रियता के प्रति हमारी मांसपेशियां किस तरह प्रतिक्रिया देती हैं हमारी इस समझ को भी विकसित करने में मदद करता है। यह अध्ययन द जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement