Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भीषण गर्मी से पिघल रहा है अमेरिका, लू की चपेट में 15 करोड़ लोग

भीषण गर्मी से पिघल रहा है अमेरिका, लू की चपेट में 15 करोड़ लोग

अमेरिका के शहर इस समय भयंकर गर्मी की मार झेल रहे हैं। अमेरिका में न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 21, 2019 10:06 am IST, Updated : Jul 21, 2019 10:06 am IST
Heat Wave in America- India TV Hindi
Heat Wave in America

वाशिंगटन। अमेरिका के शहर इस समय भयंकर गर्मी की मार झेल रहे हैं। अमेरिका में न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन समेत कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 

मध्य पश्चिमी मैदान से लेकर अटलांटिक तट तक करीब 15 करोड़ लोग इस भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं और चिलचिलाती धूप से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं। नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यदि एहतियात नहीं बरती गयी तो इस भयंकर गर्मी से लोगों को बेहोशी या मूर्छा आ सकती है।

 
लोगों से यथासंभव पानी पीने, घरों के अंदर ही रहने तथा बच्चों एवं जानवरों को नहीं छोड़ने की अपील की जा रही है। इस गर्मी के चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। उनमें से दो लोगों की जान पूर्वी प्रांत मैरीलैंड में इसी हफ्ते चली गयी। पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की गयी है। न्यूयार्क के महापौर डथ ब्लासियो ने गर्मी संबंधी आपात की घोषणा की है।

Latest World News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement