Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. UNGA के मंच पर बड़ा खुलासा, "पाकिस्तान ने ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की थी युद्ध विराम की अपील"

UNGA के मंच पर बड़ा खुलासा, "पाकिस्तान ने ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की थी युद्ध विराम की अपील"

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच पर बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान ने ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की थी युद्ध विराम की अपील की थी। भारत ने यूएनजीए में यह बात बताई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 27, 2025 10:28 am IST, Updated : Sep 27, 2025 10:28 am IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद।- India TV Hindi
Image Source : AP संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद।

संयुक्त राष्ट्र:भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की सेना ने ही संघर्ष रोकने की अपील की थी, और भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी मसले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती।

भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने यह प्रतिक्रिया उस समय दी जब शरीफ ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गहलोत ने जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए कहा,“इस सभा में आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का एक बेतुका बयान सुनने को मिला। उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का गुणगान किया, जो पाकिस्तान की विदेश नीति का मूल आधार है।”

 

पाकिस्तान ने किया दावा

शरीफ ने अपने भाषण में दावा किया कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर "समग्र, व्यापक और परिणामोन्मुखी" वार्ता को तैयार है, और साथ ही जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर भारत की आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के प्रयासों ने दक्षिण एशिया में संभावित युद्ध को टालने में मदद की, और पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है।

 

भारत ने किया था ऑपरेशन सिंदूर

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद, भारत ने 6 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था।भारत बार-बार यह दोहराता आया है कि संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के सेनाओं के डीजीएमओ के बीच हुई सीधी बातचीत के बाद बनी थी...न कि किसी बाहरी मध्यस्थ के कारण। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement