Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की एलन मस्क की माफी, कहा- 'बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने यह किया'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की एलन मस्क की माफी, कहा- 'बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने यह किया'

एलन मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि नाबालिग बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी जेफरी एपस्टीन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के संबंधों को लेकर सरकार कुछ छिपा रही है। अब उन्होंने इन पोस्ट को लेकर माफी मांग ली है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 12, 2025 7:30 IST, Updated : Jun 12, 2025 7:30 IST
Donald Trump and Elon Musk
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिजनेसमैन एलन मस्क की माफी स्वीकार कर ली है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को कहा कि ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क की माफी स्वीकार कर ली है। इससे पहले न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि उन्होंने ऐसा किया। मस्क के माफी मांगने से पहले उन्होंने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लिए उन्होंने माफी मांगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सरकार ने अमेरिकी लोगों के कारोबार पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने आज सुबह एलन द्वारा दिए गए बयान को स्वीकार किया है और वे इसकी सराहना करते हैं तथा हम अमेरिकी लोगों के व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।" जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रशासन ने मस्क के सरकारी अनुबंध की समीक्षा शुरू कर दी है, जिसके बारे में राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस पर विचार कर रहे हैं, तो लेविट ने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ भी शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "जहां तक ​​मुझे जानकारी है, इस दिशा में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है।"

मस्क ने क्या लिखा?

बुधवार को मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में मेरी कुछ पोस्टों पर मुझे खेद है। वे बहुत आगे निकल गईं।" सीएनएन के अनुसार, मस्क ने सोमवार रात को ट्रंप को फोन किया, तथा बुधवार को सुबह कहा कि पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति के बारे में की गई उनकी कुछ सोशल मीडिया पोस्टों के लिए उन्हें खेद है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स ने शुक्रवार को मस्क से फोन पर बात की। इसके बाद मस्क और ट्रंप के बीच फोन पर थोड़ी देर के लिए बातचीत हुई और मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप से माफी मांगी। इस बातचीत में तीनों ने मस्क और ट्रंप के बीच विवाद पर चर्चा की।

मस्क ने क्या लिखा था?

मस्क ने इससे पहले एक पोस्ट हटा दी थी, जिसमें उन्होंने बिना सबूत के दावा किया था कि सरकार राष्ट्रपति के जेफरी एपस्टीन (नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोपी) के साथ संबंधों के बारे में जानकारी छिपा रही है। इस बीच ट्रंप को परेशान करने वाले अन्य पोस्ट में मस्क ने खर्च संबंधी विधेयक को ‘घृणित’ करार देते हुए ट्रंप की चुनावी जीत का श्रेय लेने का दावा किया। ट्रंप ने रविवार को एनबीसी की क्रिस्टन वेल्कर से कहा कि वह अपने रिश्ते सुधारने की कोई इच्छा नहीं रखते हैं और चेतावनी दी कि यदि मस्क आगामी चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने पड़ सकते हैं।

रिपब्लिकन सांसदों ने कराया मेल मिलाप

रिपब्लिकन सांसदों और ट्रम्प के उच्च-स्तरीय सहयोगियों ने पिछले सप्ताह चुपचाप मस्क से संपर्क साधा और उनसे न केवल राष्ट्रपति के साथ मेल-मिलाप करने का आग्रह किया, बल्कि उनके घरेलू नीति विधेयक का भी समर्थन करने का आग्रह किया। ट्रम्प के "प्रथम मित्र" के रूप में मस्क के कार्यकाल के दौरान, राष्ट्रपति के कई करीबी सलाहकारों ने टेक अरबपति के साथ अपने रिश्ते बनाए, जिनका सहारा उन्होंने दोनों व्यक्तियों के बीच सार्वजनिक रूप से हुए विवाद के बाद मस्क को वापस अपने पक्ष में लाने के लिए लिया। मस्क के साथ टेक्स्ट मैसेज और फोन कॉल के जरिए, ट्रम्प के इन सहयोगियों ने झगड़े को कम करने और ट्रम्प द्वारा कहे जाने वाले "बिग ब्यूटीफुल बिल" की जरूरत को समझाने की कोशिश की है, जिसे सीनेट में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन बातचीत से परिचित सूत्रों ने कहा कि मस्क आउटरीच को लेकर सहमत थे, लेकिन फिर भी कानून में पर्याप्त खर्च कटौती नहीं होने पर पीछे हट गए। (इनपुट- एएनआई)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement