Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. टीचर की हत्या के लिए शूटर हुआ था हायर, गुप्त सूचना पर पुलिस ने कर दिया इलाज

टीचर की हत्या के लिए शूटर हुआ था हायर, गुप्त सूचना पर पुलिस ने कर दिया इलाज

जमीन विवाद में शिक्षक की हत्या के लिए बदमाशों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिसिया पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 19, 2026 09:44 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 09:44 pm IST
school teacher - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT स्कूल टीचर की हत्या के लिए शूटर हायर किया गया था।

बिहार के भागलपुर में एक शिक्षक की हत्या करने के लिए विरोधियों द्वारा 50 हजार रुपये में दो शूटरों को हायर किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों शूटरों को धर दबोचा है। मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र के बसंतपुर रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास का है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में इलाके के रहने वाले एक शिक्षक की हत्या के लिए बदमाशों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी करते हुए बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक की हत्या के लिए उन्हें सुपारी मिली थी।

shooters arrested

Image Source : REPORTER INPUT
पुलिस की गिरफ्त में शूटर।

आरोपियों की निशानदेही पर देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान खवासपुर गांव निवासी पिंटू यादव के पुत्र सत्यम कुमार और सुंदरपुर निवासी पंकज शाह के पुत्र कमल कुमार के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शिक्षक की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। SDPO पंकज कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

एसडीपीओ पंकज कुमार ने आगे बताया कि इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

(रिपोर्ट- अमरजीत सिंह) 

यह भी पढ़ें-

दिल दहलाने वाली हैवानियत: दबंगों ने बुजुर्ग व्यापारी पर छोड़ा पिटबुल कुत्ता, घटना CCTV में कैद

2 पत्नियां छोड़ तीसरी के साथ लिव इन में रहता था रिटायर्ड रेलकर्मी, पैसे मांगे तो काटकर जलाया, हड्डियां बीवी को भेजी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement