बिहार के भागलपुर में एक शिक्षक की हत्या करने के लिए विरोधियों द्वारा 50 हजार रुपये में दो शूटरों को हायर किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों शूटरों को धर दबोचा है। मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र के बसंतपुर रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास का है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में इलाके के रहने वाले एक शिक्षक की हत्या के लिए बदमाशों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी करते हुए बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक की हत्या के लिए उन्हें सुपारी मिली थी।

आरोपियों की निशानदेही पर देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान खवासपुर गांव निवासी पिंटू यादव के पुत्र सत्यम कुमार और सुंदरपुर निवासी पंकज शाह के पुत्र कमल कुमार के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शिक्षक की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। SDPO पंकज कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
एसडीपीओ पंकज कुमार ने आगे बताया कि इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
(रिपोर्ट- अमरजीत सिंह)
यह भी पढ़ें-
दिल दहलाने वाली हैवानियत: दबंगों ने बुजुर्ग व्यापारी पर छोड़ा पिटबुल कुत्ता, घटना CCTV में कैद