Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. क्या चुनाव लड़ना चाहती हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति? भोजपुरी एक्टर के दावों से विवाद में नया ट्विस्ट

क्या चुनाव लड़ना चाहती हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति? भोजपुरी एक्टर के दावों से विवाद में नया ट्विस्ट

भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने अपनी पत्नी पर राजनीतिक लाभ के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Mangal Yadav Published : Oct 07, 2025 07:50 am IST, Updated : Oct 07, 2025 08:05 am IST
पवन सिंह और ज्योति सिंह- India TV Hindi
Image Source : ANI पवन सिंह और ज्योति सिंह

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के निजी लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पति-पत्नी के बीच विवाद में उस समय नया ट्विस्ट आ गया जब पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों का जवाब दिया और कुछ नए दावे कर दिए। भोजपुरी एक्टर ने दावा किया कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसके लिए वह प्रेशर उन पर प्रेशर बना रही हैं। 

ज्योति सिंह के आरोपों का पवन सिंह ने दिया जवाब

पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों का जवाब पवन सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत में यहां तक पहुंचा। 

पवन सिंह का दावा- चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति

पवन सिंह ने ज्योति सिंह से आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की बातचीत हुई। आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी। जो की मेरे बस की बात नहीं है। 

पवन सिंह का सोशल मीडया पोस्ट

Image Source : PAWAN SINGH FB
पवन सिंह का सोशल मीडया पोस्ट

एक्टर ने कहा कि समाज में भ्रम फैलाया गया की मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो। 

ज्योति सिंह ने लगाया था ये आरोप

बता दें कि ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर पति पवन सिंह पर घर में घुसने से रोकने का आरोप लगाया था। वह पवन सिंह के लखनऊ आवास के बाहर भावुक हो गईं। उन्होंने दावा किया कि उनके पति ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई की है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया था और उन्हें केवल चल रही कानूनी कार्यवाई के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि "आज मैं सिर्फ समाज के कहने पर यहां आई थी, बस ये दिन देखने के लिए। अगर अभी भी इन्साफ नहीं मिला तो कोई उम्मीद नहीं है। मैं घर में जहर खा कर मर जाऊंगी। ये आखिरी बार है जो मैं कह रही हूं। मैं एक शरीफ घर की बहू हूं, अगर मुझे पुलिस स्टेशन जाना पड़ रहा है, तो मैं यहीं से जहर खा लूंगी। मुझे न्याय चाहिए।  

पवन पर धोखा देने का आरोप

पति पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए ज्योति सिंह दावा किया कि चुनाव के तुरंत बाद पवन उनके सामने एक अन्य महिला को होटल में ले गए। "ये समाज की सेवा करेंगे? ये पवन जी सेवा करेंगे जो अपनी पत्नी को निकालने के लिए पुलिस बुला रहे हैं? चुनाव के दौरान अपनी पत्नी का इस्तमाल किया और फिर दूसरी लड़कियों को लेकर होटल चले गए। सब पूछते थे ना कि चुनाव के बाद मैं क्यों आ गई? क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी हमारे सामने एक लड़की को लेकर होटल गए थे। हम एक पत्नी होके ये बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, इसलिए हम चले गए? 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement