Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तीन सीटों का झगड़ा सुलझा, लेकिन 12 पर नहीं बनी बात, इन सीटों पर आपस में लड़ रहे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

तीन सीटों का झगड़ा सुलझा, लेकिन 12 पर नहीं बनी बात, इन सीटों पर आपस में लड़ रहे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर आरेजडी ने अपने सहयोगी दलों के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस 10 सीटों पर अपने सहयोगी दलों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 23, 2025 07:13 pm IST, Updated : Oct 24, 2025 04:48 pm IST
india Alliance- India TV Hindi
Image Source : PTI इंडिया गठबंधन के नेता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में भी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है। अब सभी उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और इंडिया गठबंधन के दल 12 सीटों पर आपस में ही लड़ रहे हैं। कुल 15 सीटों पर इंडिया गठबंधन के दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि गुरुवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीटों के बंटवारे पर खुलासा हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गुरुवार शाम इंडिया गठबंधन के दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। इसके बाद ऐसा लगा कि अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार नाम वापस लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। एक उम्मीदवार पहले ही नाम वापस ले चुका था। ऐसे में 12 सीटों पर अभी भी गठबंधन के दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इन सीटों पर कौन किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है।

इन सीटों पर इंडिया गठबंधन में 'फ्रेंडली फाइट'
विधानसभा सीट  IND कैंडिडेट 1  IND कैंडिडेट 2 NDA कैंडिडेट
कहलगांव
रजनीश कुमार (RJD)
प्रवीण कुशवाहा (Cong)
शुभानन्द मुकेश (JDU)
गौड़ाबौराम
संतोष सहनी (VIP)
अफजल अली खान (RJD)
सुजीत कुमार (BJP)
बिहारशरीफ
शिव कुमार यादव (CPI)
उमैर खान (Cong)
डॉ सुनील (BJP)
राजपाकर
मोहित पासवान (CPI)
प्रतिमा कुमारी (Cong)
महेंद्र राम (JDU)
वैशाली
संजीव कुमार सिंह (Cong)
अजय कुशवाहा (RJD)
सिद्धार्थ पटेल (JDU)
नरकटियागंज
दीपक यादव (RJD)
सास्वत केदार (Cong)
संजय कुमार पाण्डेय
चैनपुर
गोविंद बिन्द (VIP)
बृजकिशोर बिन्द (RJD)
मोहम्मद जमा खान (JDU)
बेलदौर
तनिषा भारती (IIP)
मिथिलेश कुमार निषाद (Cong)
पन्ना लाल सिंह पटेल (JDU)
करगहर
महेंद्र गुप्ता (CPI)
संतोष मिश्रा (Cong)
वशिस्ठ सिंह (JDU)
सिकंदरा
उदय नारायण चौधरी (RJD)
विनोद कुमार चौधरी (Cong)
प्रफुल कुमार मांझी (HAM)
सुल्तानगंज
चन्दन कुमार (RJD)
ललन कुमार (Cong)
ललित नारायण मंडल (JDU)
बछवारा अवधेश कुमार राय (CPI)  शिव प्रकाश गरीब दास (Cong) सुरेंद्र मोहता (BJP)

इन सीटों पर वापस लिए नाम

गुरुवार को बाबूबरही विधानसभा सीट से वीआईपी कैंडिडेट बिंदु गुलाब यादव ने अपना नाम वापस ले लिया। इस सीट से आरजेडी के अरुण कुमार सिंह इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला जेडीयू की मीना कुमारी से है। वारिसलीगंज से कांग्रेस के सतीश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब यहां आरजेडी की अनीता और बीजेपी की अरुणा देवी के बीच मुकाबला है। प्राणपुर विधानसभा सीट से तौकीर आलम ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर नामांकन किया था। अब आरजेडी के इशरत प्रवीण इस सीट से इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट हैं।

यह भी पढ़ें-

तेजस्वी या तेज प्रताप, कौन है ज्यादा अमीर, देखें लालू यादव के दोनों बेटों की संपत्ति का ब्योरा

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के पास कितनी संपत्ति? चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement