Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. राघोपुर में प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज, कल की थी चुनावी रैली; जानें क्या है मामला

राघोपुर में प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज, कल की थी चुनावी रैली; जानें क्या है मामला

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ राघोपुर में केस दर्ज किया गया है। प्रशांत किशोर शनिवार को राघोपुर में चुनावी रैली के लिए गए थे। प्रशांत किशोर पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Amar Deep Published : Oct 12, 2025 02:04 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 02:11 pm IST
प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज।- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज।

वैशाली: जन सुराज के संस्थापक और बिहार के विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रशांत किशोर के खिलाफ वैशाली जिले के राघोपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रशांत किशोर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रशांत किशोर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ राघोपुर पहुंचे थे। अंचलाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शनिवार को प्रशांत किशोर राघोपुर विधानसभा पहुंचे थे। यहीं से उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। 

राघोगढ़ से शुरू की चुनावी रैली

बता दें कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के गढ़ राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने दावा किया कि वह तेजस्वी को उनके ही क्षेत्र में अमेठी जैसी हार देंगे। वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे प्रशांत किशोर का यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। यह इलाका पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर गंगा के उस पार स्थित है और तेजस्वी यादव का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है। 

तेजस्वी पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने राघोपुर में कहा, ‘‘आपका विधायक दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका है। क्या कभी उसने आपकी समस्याएं सुनीं?’’ इस पर कई ग्रामीणों ने बताया कि वे तेजस्वी यादव से मिलने में भी सक्षम नहीं हैं। राघोपुर रवाना होने से पहले पटना में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘सुनने में आ रहा है कि तेजस्वी यादव इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर उन्हें डर लग रहा है, तो दो जगह से लड़ लें। लेकिन राघोपुर में उनका हाल 2019 में राहुल गांधी जैसा होगा, जब वे दो सीटों से लड़े थे और अमेठी हार गए थे।’’ 

क्या राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत?

हालांकि जब प्रशांति किशोर से पूछा गया कि क्या वह खुद राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जनसुराज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को होगी। राघोपुर से मिले फीडबैक के आधार पर सबसे उपयुक्त उम्मीदवार तय किया जाएगा। यह कहना अभी संभव नहीं कि वह मैं होऊंगा या कोई और।’’ 

यह भी पढ़ें-

एमपी, महाराष्ट्र , दिल्ली के बाद बिहार में भी NDA की नैया पार लगाएगा M फैक्टर? क्या है मोदी-नीतीश का रिकॉर्ड और पिछले चुनावों का पैटर्न

क्या बिहार चुनाव में किंगमेकर बनेगी ओवैसी की पार्टी? 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement