पूर्णिया:पूर्णिया में गैंग रेप की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसके बारे में सुनकर लोगों की रूह कांप जाएगी। आधा दर्जन युवकों ने न केवल युवती का अपहरण किया, बल्कि उसे जबरन शराब पिलाकर पूरी रात दरिंदगी की। शराब के नशे में दरिंदों के कब्जे में रहने के दौरान पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और दरिंदों के बेसुध होने पर पुलिस को फोन कर लोकेशन बताई। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में पूर्णिया की एसपी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।
स्विफ्ट कार में जबरन किसने बिठाया?
एफआईआर में आरोपी पीड़िता ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है उसके अनुसार जुनैद ने उसे नेवा लाल चौक से स्विफ्ट कार में जबरन बिठाकर सुनसान जगह ले गया । जहां जुनैद का डिपो था वहीं एक कमरे में पांच और दरिंदों को बुलाकर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया । फिर पांचों दरिंदे बाहर से रूम को बंदकर फरार हो गए । जबकि जुनैद ने शराब के नशे में दोबारा उसके साथ रेप किया। इस बीच जनैद नशे से बेसुध होकर सो गया।
पुलिस को कैसे खबर मिली?
मौका देखते ही पीड़िता ने जुनैद के मोबाइल से 112 पर फोन कर आपबीती बताई और लोकेशन शेयर कर दिया । पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को लेकर थाना लाई । इस मामले में अब तक जुनैद की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि पांच अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। एफआईआर में 70/1 धारा लगाकर सामूहिक गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने जैसे संगीत जुल्म लगाए गए हैं । डगरूआ थाना की एसआई और इस केस की आईओ पूर्णिमा कुमारी पीड़िता की मेडिकल करवाने लाई जांच जीएमसीएच में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया।
सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा?
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में शराब पिलाकर युवती की छह लोगों के साथ गैंगरेप किए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी निंदनीय है । ऐसे लोगों पर स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी देनी चाहिए । उन्होंने कहा कि खगड़िया में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार, पटना में होस्टल में बच्चियों के साथ दुष्कर्म, जहानाबाद में भी बलात्कार के बाद हत्या जैसी घटना लगातार हो रही है । इससे बड़ा जल्लाद क्या होगा । इसके पीछे शराब भी एक वजह है । उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कानून का इकबाल खत्म हो गया है ।
रिपोर्ट-जेपी मिश्रा, पूर्णिया