Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'मेरे पापा को न्याय दो', रेल कर्मचारियों के सामूहिक तबादले के विरोध में उतरे बच्चे, स्टेशन में दिया धरना-VIDEO

'मेरे पापा को न्याय दो', रेल कर्मचारियों के सामूहिक तबादले के विरोध में उतरे बच्चे, स्टेशन में दिया धरना-VIDEO

सामूहिक तबादला के विरोध में रेल कर्मचारियों के साथ उनके परिवार और बच्चे बैठे धरने पर बैठे हैं। बच्चों ने 'मेरे पापा को न्याय दो' के नारों की तख्तियां हाथ में ली हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 04, 2026 08:45 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 10:33 pm IST
धरने पर बैठे बच्चे- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT धरने पर बैठे बच्चे

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा किए गए सामूहिक तबादले के विरोध में लोग उतर आए हैं। रेलवे रनिंग स्टाफ का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अनिश्चितकालीन धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद कर्मचारियों का उत्साह कम नहीं हुआ। 

बच्चों ने भावनात्मक संदेश दिया

आंदोलन को मजबूती देने के लिए इस बार रनिंग स्टाफ के परिजन, पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर में धरना स्थल पर पहुंच गए। धरना में शामिल छोटे-छोटे बच्चे भी हाथ में तख्ती लिए बैठे दिखे। बच्चों ने भावनात्मक संदेश भी दिया।

रेल प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की

बच्चों ने हाथों में बैनर, तख्तियां लेकर 'मेरे पापा को न्याय दो' जैसे नारों के साथ रेल प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दृश्य ने पूरे आंदोलन को मानवीय और संवेदनशील रूप दे दिया। 'हमें न्याय चाहिए','अन्यायपूर्ण तबादला वापस लो' जैसे नारे लगाए और रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि अचानक किए गए तबादलों से बच्चों की पढ़ाई और पारिवारिक व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। 

कई रेल यूनियनों ने एकजुटता दिखाई 

यह आंदोलन ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले चल रहा है, यह प्रदर्शन 78 रनिंग स्टाफ जिसमें ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिलिंग, ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन, ईसीआर कर्मचारी यूनियन और मजदूर कांग्रेस सहित कई रेल यूनियनों ने एकजुटता दिखाई है।

बिना पूर्व सूचना के हुए तबादला

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मंडल परिसीमन के बाद अन्य विभागों के कर्मचारियों को उनकी पसंद के अनुसार स्टेशन चुनने का अवसर दिया गया, लेकिन रनिंग स्टाफ को इस अधिकार से वंचित रखा गया। बिना पूर्व सूचना एकतरफा प्रशासनिक आदेश जारी कर तबादले किए गए, जो समानता के संवैधानिक अधिकारों के विपरीत हैं।

संजीव कुमार की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement