Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'मुझे वोट नहीं दिया तो काम क्यों करूं', मुसलमानों को लेकर नीतीश के MP देवेश ठाकुर का विवादित बयान; VIDEO वायरल

'मुझे वोट नहीं दिया तो काम क्यों करूं', मुसलमानों को लेकर नीतीश के MP देवेश ठाकुर का विवादित बयान; VIDEO वायरल

सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुसलमानों के बीच एक कार्यक्रम के दौरान तीखी टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 02, 2026 06:53 am IST, Updated : Jan 02, 2026 06:53 am IST
devesh chandra thakur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मुस्लिम वोट को लेकर सांसद देवेश ठाकुर ने विवादित बयान दिया।

बिहार के सीतामढ़ी से सांसद और जेडीयू नेता देवेश ठाकुर ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। मुस्लिमों के बीच एक कार्यक्रम के दौरान देवेश ठाकुर ने मुस्लिमों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिमों ने मुझे वोट नहीं दिया, उनके लिए मैं काम क्यों करूं। हालांकि इस दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लोग सांसद देवेश ठाकुर को समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सांसद देवेश ठाकुर लगातार आरोप लगाते रहे।

सांसद के बयान पर बवाल

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद कहते सुने जा रहे हैं, “क्यों काम करूं मैं बाकियों के लिए, अपने कौम की तरफ से आप जिम्मेवारी नहीं ले सकते। जस्टिफिकेशन मत दीजिए, नहीं तो मैं कड़ा रुख अपनाऊंगा।” सांसद के इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को लेकर अलग–अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे नाराजगी में दिया गया बयान बता रहे हैं, तो कुछ इसे जनप्रतिनिधि की भाषा पर सवाल उठा रहे हैं।

हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर सांसद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। वहीं, स्थानीय स्तर पर इस बयान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

देखें वीडियो-

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

देवेश ठाकुर का ये कोई पहला विवादित बयान नहीं है। इससे पहले 2025 में उन्होंने कहा था कि मुसलमान यादव और कुशवाहा का काम नहीं करेंगे क्योंकि इन तीन जातियों ने उन्हें वोट नहीं दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई भी दी थी।

(रिपोर्ट- सौरभ सीतामढ़ी)

यह भी पढ़ें-

क्या मिटने लगी दूरियां? तेज प्रताप यादव 6 महीने बाद राबड़ी देवी के घर पहुंचे, मां के साथ काटा केक; किया भावुक मैसेज

'लापता' हुए सांसद अरुण भारती, चिराग पासवान के जीजा की तलाश तेज, जमुई में लगे पोस्टर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement