Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेहद दुखद, ये माफ करने योग्य नहीं... अमिताभ दास ने ऐसा क्या कहा कि बिफर गए तेज प्रताप; थाने तक पहुंचा मामला

बेहद दुखद, ये माफ करने योग्य नहीं... अमिताभ दास ने ऐसा क्या कहा कि बिफर गए तेज प्रताप; थाने तक पहुंचा मामला

बिहार में एक बार फिर सियासी बवाल मच गया है। अब लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 05, 2025 08:07 am IST, Updated : Dec 05, 2025 08:12 am IST
amitabh das tej pratap yadav- India TV Hindi
Image Source : X- @TEJYADAV14/ PTI पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास और तेज प्रताप यादव।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने एक न्यूज चैनल पर भी गंभीर आरोप लगाया है।

तेज प्रताप ने क्यों ठोका मानहानि का केस?

महुआ सीट से चुनाव हार चुके तेज प्रताप ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास द्वारा उसके "News Nama Channel" के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप, मनगढ़ंत एवं आधारहीन बातों को बोला गया है।''

आगे उन्होंने लिखा है, ''एक पूर्व IPS के द्वारा मेरे निजी एवं परिवार के आंतरिक मुद्दों को लेकर गलत एवं आपत्तिजनक बातों को बोलना बेहद ही दुःखद और माफ करने योग्य नहीं है। इसलिए आज मैंने उदंड प्रवृत्ति रखने वाले इस पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास के खिलाफ सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ये वही पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास है जिसका नाम शबनम कांड में आया था।''

लालू ने बड़े बेटे को क्यों किया बाहर?

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, जहां लोजपा (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने राजद के मुकेश कुमार रौशन को 44,997 मतों से हराकर जीत दर्ज की। तेज प्रताप ने हाल में अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। लालू ने 25 मई को तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया।

युवती के साथ 'रिश्ते' वाली पोस्ट वायरल

उससे एक दिन पहले तेज प्रताप ने एक युवती के साथ “रिश्ते में होने” की बात स्वीकार की थी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका अकाउंट “हैक” किया गया था। लालू ने भी तेज प्रताप के “गैरजिम्मेदाराना व्यवहार” को लेकर उनसे सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली थी। 

यह भी पढ़ें-

बिहार: विधानसभा में सदन के नेता घोषित किए गए नीतीश, नेता प्रतिपक्ष घोषित हुए तेजस्वी, चर्चा में रही इनकी गैरमौजूदगी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement