Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तिहरा हत्याकांड: गुस्साए युवक ने पत्नी और पिता को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी

तिहरा हत्याकांड: गुस्साए युवक ने पत्नी और पिता को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी

एक युवक ने अपनी पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली। तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 25, 2025 12:18 pm IST, Updated : Nov 25, 2025 12:19 pm IST
पत्नी और पिता की गोली मारकर की हत्या  - India TV Hindi
Image Source : REPORTER पत्नी और पिता की गोली मारकर की हत्या

बिहार के रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संकेत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भानस थाना क्षेत्र में अमित सिंह नामक युवक ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अमित सिंह ने सबसे पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी। जब अमित के पिता शालिग्राम सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और उसे रोकने का प्रयास किया, तो अमित ने उन पर भी गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, अमित सिंह ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

परिवार के अन्य सदस्यों ने छुपकर बचाई जान

एसडीपीओ संकेत कुमार ने बताया कि वारदात के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा लग रहा है। एसडीपीओ संकेत कुमार ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली कि अमित लगातार फायरिंग कर रहा था। जिससे परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई।"

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

फिलहाल, तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस तिहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही पूरे भानस थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट- रंजन सिंह)

ये भी पढ़ें-

कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, जोजिला में -16 डिग्री तक लुढका पारा, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

पिटबुल का खूनी हमला... गली में खेल रहे बच्चे का कान फाड़ दिया; CCTV में कैद हुई बर्बरता

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement