बिहार के रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संकेत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भानस थाना क्षेत्र में अमित सिंह नामक युवक ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अमित सिंह ने सबसे पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी। जब अमित के पिता शालिग्राम सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और उसे रोकने का प्रयास किया, तो अमित ने उन पर भी गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, अमित सिंह ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
परिवार के अन्य सदस्यों ने छुपकर बचाई जान
एसडीपीओ संकेत कुमार ने बताया कि वारदात के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा लग रहा है। एसडीपीओ संकेत कुमार ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली कि अमित लगातार फायरिंग कर रहा था। जिससे परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई।"
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
फिलहाल, तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस तिहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही पूरे भानस थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
(रिपोर्ट- रंजन सिंह)
ये भी पढ़ें-
पिटबुल का खूनी हमला... गली में खेल रहे बच्चे का कान फाड़ दिया; CCTV में कैद हुई बर्बरता