Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Video: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद

Video: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद

लड़की का पैर जमीन से टिका है। इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि पहले युवती की हत्या की गई। इसके बाद इसे आत्महत्या के का रूप देने की नीयत से शव को पेड़ से लटका दिया गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 02, 2024 17:54 IST, Updated : Jun 02, 2024 17:56 IST
Deceased Khusbuda Khatun- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक लड़की खुशबुदा खातून

सीतामढ़ी में एक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की बात सामने आ रही है। घटना सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरि बेला गांव की है। यहां एक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे के सहारे पेड़ से लटका दिया गया है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मौके वारदात से एक आधार कार्ड, दो सेट कपड़ा, एक मोबाइल बरामद किया है।

युवती की पहचान खुशबुदा खातून के रूप में हुई है, जो यूनुस अंसारी की पुत्री बताई जा रही है। खुशबुदा बीती देर रात से ही गायब थी। अगले दिन इसका शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद हुआ। लड़की का पैर जमीन से टिका है। इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि पहले युवती की हत्या की गई। इसके बाद इसे आत्महत्या के का रूप देने की नीयत से शव को पेड़ से लटका दिया गया। फिलहाल मौके पर पहुंची बसना थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लड़की की मौत का असली कारण सामने आ सकेगा। लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, इस मामले में अब तक यह सामने नहीं आया है कि लड़की का प्रेम प्रसंग किसके साथ था। घर से गायब होने के बाद लड़की कहां गई थी और किसके साथ थी। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस फोन के जरिए और अन्य माध्यम से इस बारे में जानकारी इकट्ठी कर रही है।

(सीतामढ़ी से कुमार सौरभ की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement