Sunday, May 19, 2024
Advertisement

अमेरिका में बोले जेटली, विदेशी निवेशक हैं चिंतित

न्यूयार्क: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वैश्विक निवेशकों को विश्वास दिलाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत में सुधार प्रक्रिया गति, कर प्रणाली और नीतियों में स्थिरता को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को

Bhasha
Updated on: June 18, 2015 15:54 IST
अमेरिका में बोले...- India TV Hindi
अमेरिका में बोले जेटली, विदेशी निवेशक हैं चिंतित

न्यूयार्क: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वैश्विक निवेशकों को विश्वास दिलाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत में सुधार प्रक्रिया गति, कर प्रणाली और नीतियों में स्थिरता को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को दूर करने में लगी है।

    
जेटली ने कल से शुरू 10 दिन की अपनी अमेरिका यात्रा में यहां निवेशकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत के बारे यहां बहुत जोश और रोमांच है लेकिन आर्थिक नीतियों में सुधारों की गति और नीतिगत स्थिरता के बारे में कुछ चिंताएं दिखी हैं।
    
न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज का भ्रमण करने के बाद जेटली ने पीटीआई-भाषा से कहा, मैं स्पष्ट रूप से दो तरह की प्रतिक्रियाएं देख रहा हूं। एक सामान्यत भारत के बारे में बहुत जोश और रोमांच है। पिछले एक साल में सधार की प्रक्रिया जैसे आगे बढ़ी है उसके बारे में काफी संतोष है। निवेश निश्चित तौर पर निवेश के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।
    
वित्त मंत्री ने कहा कि लेकिन इसके साथ ही निवेशकों के दिमाग में कुछ चिंताएं हैं।

जेटली ने कहा जहां तक सुधार प्रक्रिया में तेजी से जुड़ी चिंता है तो वह हम कर रहे हैं। नीतिगत स्थिरता से जुड़ी चिंता की बात है तो इसके बारे में आश्वस्त कर दिया गया है कि सरकार एक ही दिशा में आगे बढ़ रही है।
   
उन्होंने कहा कि भारत की कराधान प्रणाली के बारे में भी कुछ चिंताएं है।
   
जेटली अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिका में शीर्ष मुख्य कार्यकारियों और निवेशकों से मिलेंगे और कुछ संस्थानों में आयोजित सभाओं को  संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि वह निवेशकों और संस्थानों से बातचीत करने अमेरिका आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जितना निवेश होता है उतनी ही ज्यादा वृद्धि प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
    
उन्होंने कहा वृद्धि से भारत में गरीबी उन्मूलन में मदद मिलेगी और मुझे लगता है कि निवेशकों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
    
उन्होंने कहा कि पिछला साल काफी अच्छा रहा क्योंकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
    
उन्होंने कहा लगभग हर रोज हमें सीधे और विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड 'FIPB' दोनों रास्तों से विदेशी निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं।
    
उन्होंने साल भर में एफआईपीबी को करीब मिले 350 आवेदन का उल्लेख किया जो औसतन हर रोज एक प्रस्ताव का मिलना दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुधारों के आगे बढने से इस साल यह और बढेगा।
    
जेटली ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से जुड़े विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार किया।

जेटली ने यह भी कहा कि पिछली तारीख से कराधान जैसे करों की कुछ श्रेणियां थीं लेकिन नयी सरकार आने के बाद उन्होंने इसे खत्म कर दिया है।
   
उन्होंने कहा कि कराधान से जुड़े अन्य पुराने मुद्दों का समाधान जल्द ही किया जाएगा।
   
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर बढ़ाने के संकेत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके असर के बारे में जेटली ने कहा कि भारत में ब्याज दर काफी उच्च स्तर पर है और देश का केंद्रीय बैंक इसे कम करने की दिशा में काम कर रहा है।
   
उन्होंने कहा यदि अमेरिकी में ब्याज दरें घटती हैं तो निवेश के लिहाज से निश्चित तौर पर इसे पूरी दुनिया पर असर होगा। मैं यह नहीं कह सकता है कि भारतीय बाजार इससे प्रभावित नहीं होंगे लेकिन जहां भारतीय अर्थव्यवस्था के ढांचे का सवाल है यह अपेक्षाकृत बहुत स्थिर है। जहां तक भारतीय बाजारों का सवाल है मुझे कोई बड़ा असर होने के आसार नहीं दिखते, हां शुरू शुरू में थोड़ा बहुत असर हो सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement