Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. BSNL 2018 तक वाई-फाई हाट-स्पाट पर करेंगी 6000 करोड़ खर्च

BSNL 2018 तक वाई-फाई हाट-स्पाट पर करेंगी 6000 करोड़ खर्च

आगरा: सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल करीब 6,000 करोड़ रपये के निवेश से देश भर में 40,000 वाई-फाई हॉटस्पाट स्थापित करेगी।  इसके लिये निविदा जुलाई तक जारी की जा सकती है और यह परियोजना 2018 तक

Bhasha
Published : Jun 17, 2015 08:23 am IST, Updated : Jun 17, 2015 08:23 am IST
BSNL वाई-फाई हाट-स्पाट पर...- India TV Hindi
BSNL वाई-फाई हाट-स्पाट पर करेंगी 6000 करोड़ खर्च

आगरा: सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल करीब 6,000 करोड़ रपये के निवेश से देश भर में 40,000 वाई-फाई हॉटस्पाट स्थापित करेगी। 

इसके लिये निविदा जुलाई तक जारी की जा सकती है और यह परियोजना 2018 तक पूरी होगी। 

ताज महल में वाई-फाई सुविधा की शुरूआत करते हुए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, बीएसएनएल देश भर में 40,000 वाई-फाई हाटस्पाट स्थापित करेगी और परियोजना 2018 तक पूरी होने की संभावना है। 

मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में बीएसएनएल करीब 6,000 करोड़ रपये निवेश करेगी। कंपनी ने सरकार की योजना के तहत ताज महल परिसर में वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन किया। सरकार ने सभी बड़े पर्यटक स्थलों में यह सेवा शुरू करने की योजना बनायी है। 

बीएसएनएल इस साल 250 स्थानों पर 500 करोड़ रपये की लागत से 2,500 वाई-फाई हॉटस्पाट् स्थापित करेगी। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि इनमें से 200 हाटस्पाट् पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement