Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मुंबई लोकल में सरेआम बुजुर्ग पर बेल्ट और चाकू से हमला, हत्या का खौफनाक Video हुआ वायरल

मुंबई लोकल में सरेआम बुजुर्ग पर बेल्ट और चाकू से हमला, हत्या का खौफनाक Video हुआ वायरल

पुलिस के मुताबिक मुंबई लोकल में हुई वारदात के मृतक का नाम दत्तात्रेय भोईर था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य 2 की तलाश जारी है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Subhash Kumar Published : May 06, 2024 11:01 am IST, Updated : May 06, 2024 12:21 pm IST
मुंबई लोकल में खौफनाक वारदात।- India TV Hindi
Image Source : PTI/INDIA TV मुंबई लोकल में खौफनाक वारदात।

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से डरा देने वाला वीडियो निकलकर सामने आया है। ट्रेन में दो गुटों के बीच कहासुनी के दौरान एक 55 साल के बुजुर्ग पर बेल्ट और चाकू से हमला किया गया जिस कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। मुम्बई से सटे टिटवाला और वासिंद सेंट्रल लाइन की स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन में ये घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग उल्हासनगर में एक दोस्त के हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, ये घटना घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है। 

मृतक की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक मुंबई लोकल में हुई वारदात के मृतक का नाम दत्तात्रेय भोईर था। 28 अप्रैल की रात भोईर अपने दोस्त प्रदीप शिरोसे और दो अन्य लोगों के साथ उल्हासनगर में एक दोस्त के हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। भोईर और उनका ग्रुप लोकल के जनरल कम्पार्टमेंट में बैठा था। यहां शराब के नशे में मस्ती-मजाक के दौरान किसी बात को लेकर कहा सुनी ने आक्रामक रूप ले लिया। 

वायरल हुआ हत्या का वीडियो

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कैसे मरून शर्ट पहना हुआ लड़का अपना बेल्ट निकाल कर दूसरे शख्स पर हमला करता हुआ दिख रहा  है। वहीं, वीडियों में एक शख्स के पेट से खून निकलता दिखाई दे रहा है जिसकी पहचान दत्तात्रेय भोईर बताई जा रही है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि 2 की तलाश जारी है। हमलावरों की पहचान 40 वर्षीय अमोल परदेशी और 21 वर्षीय तनजी कुमार जम्मूवाल के रूप में हुई है। आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले भी मारपीट का मामला दर्ज था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

इस पूरी घटना पर पुलिस ने बताया है कि 28 अप्रैल की रात लगभग सवा दो से ढाई बजे के बीच कसारा की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन में टिटवाला से वाशिंद के बीच दो गुटों हुई झड़प में दत्तात्रेय नाम के व्यक्ति घायल हुए थे। उनके पेट में चाकू लगा था, उपचार के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि पहले हमने इस मामले में मारामारी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और एक शख्स की मौत के बाद हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य 2 की तलाश जारी है। 

ये भी पढे़ं- दो युवकों ने झरने से लगाई मौत वाली छलांग, एक की हो गई मौके पर मौत, वीडियो है दर्दनाक

महाराष्ट्र की गर्मी से चिड़ियाघर के जानवर परेशान, दिया जा रहा है ग्लूकोज और विटामिन- VIDEO

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement