कोल्हापुरः महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तहसील हातकनंगले के हुपरी शहर के महावीर नगर इलाके में चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना आज सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी खुद हुपारी पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर मां-बाप की मौत
बेटे की पिटाई से बुजुर्ग दंपति विजयमाला नारायण भोसले (उम्र 70) और नारायण गणपतराव भोसले (उम्र 78) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे सुनील नारायण भोसले (उम्र 48) को पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में हिरासत में ले लिया है।
माता-पिता को बेरहमी से मारा
प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी सुनील ने बड़ी बेरहमी से मां-बाप को मारा। उसने अपनी मां विजयमाला के हाथ की नस को कांच जैसी किसी नुकीली चीज से काट दिया और उनके चेहरे पर कांच के टुकड़े से गहरे घाव किए। वहीं, उसने अपने पिता नारायण भोसले के सिर पर लाठी से कई बार वार किया। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही हुपरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एन. आर. चौकंडे और सहायक इंस्पेक्टर विक्रम शिंदे समेत पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सबूत जुटाने का काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या घटना में किसी अन्य कारण का पता लगाने के लिए आरोपी सुनील भोसले की गहन जांच जारी है।
रिपोर्ट- समीर मुजावर, कोल्हापुर