Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. माता-पिता को तड़पाकर मारा, हाथ की नस काटी, सिर पर लाठी से कई वार किया, चेहरे पर कांच का टुकड़ा घोंपा

माता-पिता को तड़पाकर मारा, हाथ की नस काटी, सिर पर लाठी से कई वार किया, चेहरे पर कांच का टुकड़ा घोंपा

कोल्हापुर में एक शख्स को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि उसने अपने माता-पिता को बेरहमी से मार डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 19, 2025 01:41 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 01:44 pm IST
मौके पर जांच करती पुलिस- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मौके पर जांच करती पुलिस

कोल्हापुरः महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तहसील हातकनंगले के हुपरी शहर के महावीर नगर इलाके में चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना आज सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी खुद हुपारी पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। 

मौके पर मां-बाप की मौत

बेटे की पिटाई से बुजुर्ग दंपति विजयमाला नारायण भोसले (उम्र 70) और नारायण गणपतराव भोसले (उम्र 78) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे सुनील नारायण भोसले (उम्र 48) को पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में हिरासत में ले लिया है।

माता-पिता को बेरहमी से मारा

प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी सुनील ने बड़ी बेरहमी से मां-बाप को मारा। उसने अपनी मां विजयमाला के हाथ की नस को कांच जैसी किसी नुकीली चीज से काट दिया और उनके चेहरे पर कांच के टुकड़े से गहरे घाव किए। वहीं, उसने अपने पिता नारायण भोसले के सिर पर लाठी से कई बार वार किया। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही हुपरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एन. आर. चौकंडे और सहायक इंस्पेक्टर विक्रम शिंदे समेत पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सबूत जुटाने का काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या घटना में किसी अन्य कारण का पता लगाने के लिए आरोपी सुनील भोसले की गहन जांच जारी है।

रिपोर्ट- समीर मुजावर, कोल्हापुर

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement