गुजरात के सूरत शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां 37 वर्षीय एक महिला ने लंबे समय तक शारीरिक और यौन शोषण सहने के बाद अपने पति की हत्या कर दी। मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक एनके कमलिया ने कहा कि महिला ने 5 जनवरी को लिंबायत इलाके में अपने घर पर हल्दी वाले दूध में चूहे मारने की दवा मिलाकर और फिर गला घोंटकर अपने पति की हत्या कर दी। महिला को रविवार (25 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला को आईं गंभीर चोटें
पुलिस ने बताया कि दंपति मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, महिला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने अपने पति द्वारा बार-बार शारीरिक और यौन यातना दिए जाने के बाद यह अपराध किया। महिला ने पीड़ित पर यौन क्षमता बढ़ाने वाली गोलियां खाने और उसके बाद उसपर हमला करने का आरोप लगाया था, इस हमले से महिला को गंभीर चोट लगीं।
पहले दूध में मिलाकर दिया जहर
महिला का पति मुंबई में मजदूर के रूप में काम करता था और हर महीने एक बार सूरत स्थित अपने घर आता था। पुलिस अधिकारी कमलिया ने कहा, ‘एक जनवरी की रात को महिला ने अपने पति को हल्दी वाला दूध पिलाया, जिसमें उसने चुपके से चूहे मारने की दवा मिला दी थी। जब उसकी मौत नहीं हुई, तो उसने 5 जनवरी को गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।’ उस व्यक्ति को सूरत के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
महिला ने कहा, बीमारी से हुई पति की मौत
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुरू में आरोपी ने दावा किया कि उसके पति की मृत्यु बीमारी के कारण हुई हालांकि, मृतक के भाई और आरोपी के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद होने के बाद संदेह पैदा हुआ। कमलिया ने बताया कि भाई शव को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित अपने पैतृक स्थान ले जाना चाहता था, जबकि पत्नी इस बात पर जोर दे रही थी कि अंतिम संस्कार सूरत में ही किया जाए।
गर्दन और छाती पर थे दबाव के निशान
पुलिस ने बताया कि तीखी बहस और महिला के व्यवहार ने मृतक के भाई के मन में संदेह पैदा कर दिया, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और मौत की जांच की मांग की। निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम कराया गया और रिपोर्ट में जहर खाने तथा गला घोंटने की बात सामने आई, जिसका पता गर्दन और छाती पर दबाव के निशान से चला।