नई दिल्लीः दिल्ली में बम ब्लास्ट के पुलिस सतर्क है और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर विशेष तौर पर चौकसी बरती जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन को दें या 112 डायल करें। पुलिस ने जनता से कहा कि आप हमारी आंख और कान बनें। साथ मिलकर, हम दिल्ली को किसी भी खतरे से सुरक्षित और मज़बूत बना सकते हैं। साथ मिलकर, हम एक सुरक्षित दिल्ली सुनिश्चित कर सकते हैं और करेंगे।
भोगल इलाके में जम्मू कश्मीर नंबर की गाड़ी मिली
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने बताया कि दिल्ली के भोगल इलाके में एक शख्स ने जम्मू कश्मीर नंबर की गाड़ी देखकर पुलिस को कॉल कर दिया कि एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जम्मू कश्मीर का है, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला देखा और पता लगा गाड़ी में कार्पेट्स थे और मालिक को वेरिफाई किया इसमे कुछ भी संदिग्ध नही मिला और गाड़ी को जाने दिया गया।
पुलिस ने लोगों से कहा सतर्क रहें
पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ज़िम्मेदार नागरिकों की सतर्कता की सराहना करती है। सामूहिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आप सभी लोग सतर्क रहें।
उमर चला रहा था कार
दिल्ली बम धमाके में ताजा अपडेट यह है कि डॉ.उमर वह कार चला रहा था जिसमें सोमवार शाम लाल किले के पास विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए थे। उमर एक व्यापक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था और हरियाणा के फरीदाबाद में अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर यह लगभग निश्चित तौर पर स्थापित किया जा सकता है कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसे डॉ.उमर चला रहा था। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर से कश्मीर और फरीदाबाद में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संचालित किए गए अभियानों के दौरान, यह पाया गया कि डॉ.उमर ने एजेंसियों के लगातार दबाव के कारण अपना स्थान बदल दिया था।