Sunday, April 28, 2024
Advertisement

रक्षाबंधन पर अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, 29 अक्‍टूबर से महिलाओं के लिए DTC बसों में सफर हुआ मुफ्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की लाखों महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। इस साल 29 अक्टूबर से दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी बसों में किराया नहीं देना होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 15, 2019 13:06 IST
DTC buses- India TV Hindi
DTC buses

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली की लाखों महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। इस साल 29 अक्‍टूबर से दिल्‍ली की महिलाओं को डीटीसी बसों में किराया नहीं देना होगा। बता दें कि इस साल 29 अक्‍टूबर को ही भैया दूज का त्‍योहार होगा। ऐसे में अगले दो महीने में दिल्‍ली की महिलाओं को किराए से आजादी मिल जाएगी। बता दें कि दिल्‍ली में जल्‍द ही चुनाव भी होने हैं, ऐसे में दिल्‍ली के चुनावों में दोबारा जीत के लिए इसे केजरीवाल के मास्‍टरकार्ड के रूप में भी देखा जा रहा है। 

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज रक्षा बंधन पर घोषणा करता हूं दिल्ली की सभी बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं का सफर फ्री होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार मेट्रो से भी सफर फ्री करने कि मांग कर रही है। केजरीवाल ने आगे कहा, 'कुछ लोग फ्री करने का विरोध कर रहे है , मैं ये इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं ये पैसा चोरी करके घर नहीं ले जा रहा, स्विस बैंक में नहीं डाल रहा इसलिए ये कर पा रहा हूं।' 

केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी बहनों को उपहार देना चाहता हूं। 29 अक्टूबर से सभी डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) और क्लस्टर बसों में उनके लिए यात्रा निशुल्क होगी, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement