Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Shaheen Bagh: शाहीनबाग में एमसीडी की अतिक्रमण विरोधी मुहिम, बुलडोजर के सामने धरने पर बैठे लोग, अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचा

शाहीनबाग में आज सोमवार को एमसीडी की शाहीनबाग में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है।

Deepak Vyas Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: May 09, 2022 12:01 IST
Shaheen Bagh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Shaheen Bagh

Shaheen Bagh: शाहीनबाग में आज सोमवार को एमसीडी की शाहीनबाग में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है। इसके चलते शाहीनबाग में बुलडोजर के पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया है। यहां लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू कर दिया। लोग अतिक्रमण हटाने के विरोध में बुलडोजर के सामने बैठ गए। पुलिस लोगों को बुलडोजर के सामने से हटा रही है। लोगों के बीच पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस दौरान यहां भारी भीड़ देखी जा रही है। कार्रवाई के विरोध में लोग बुलडोजरों के सामने लेट गए। कुछ जगहों पर लोग सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके बावजूद कार्रवाई का विरोध जारी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोई अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनाती के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले, पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने को लेकर संदेह बना हुआ था, लेकिन करीब 10.30 बजे दिल्ली पुलिस ने फोर्स मुहैया कराने पर रजामंदी दे दी और 11 बजे के लगभग MCD के बुलडोजर शाहीन बाग की मुख्य सड़क पर पहुंच गए। गौरतलब है कि अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में मेयर मुकेश सूर्यन ने खुद दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकारियों के साथ जाकर अवैध निर्माण का सर्वे कराया था, जिसके बाद से ही शाहीन बाग और आसपास के इलाकों में हलचल बढ़ी हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement