Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 31 दिसंबर को दिल्ली के इन रास्तों पर भूल कर भी न जाएं, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी; जान लें नहीं तो पछताना पड़ेगा

31 दिसंबर को दिल्ली के इन रास्तों पर भूल कर भी न जाएं, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी; जान लें नहीं तो पछताना पड़ेगा

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 31 दिसंबर की शाम को लेकर होने वाले उत्सवों से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। राजधानी के इंडिया गेट सहित कई इलाकों में लोगों की भीड़ जुटती है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने पहले से ही ट्रैफिक रूट तय कर दिए हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 28, 2024 08:48 pm IST, Updated : Dec 28, 2024 09:24 pm IST
31 दिसंबर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE 31 दिसंबर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।

नई दिल्ली: साल 2024 के समाप्त होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को राजधानी दिल्ली सहित देशभर में लोग जश्न मनाएंगे। हालांकि इन उत्सवों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी भर में (खासकर कनॉट प्लेस में) लागू की जाने वाली ट्रैफिक एडवाजरी जारी कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे। मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास जैसे उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं। 

ऐसा किया तो होगी कार्रवाई

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस इलाके के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है। यहां नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात 8 बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) ढाल सिंह ने बताया कि यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इन रास्तों पर जाने से बचें

पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) ढाल सिंह ने कहा कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी वृत्त में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

पुलिस ने कहा कि गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। 

पार्किंग के लिए की गई व्यवस्था

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों और वाहन चालकों, दोनों के लिए यातायात नियमन की इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक व्यवस्था की गई है। 

इंडिया गेट इलाके में नहीं जाएंगी गाड़ियां

एक अधिकारी ने कहा कि पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गयी है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में उतरी अजित पवार की NCP, 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

बड़ा हादसा! एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत; एक घायल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement