Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के इन राज्यों में हो रही बारिश, कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जल्द ही बदलेगा मौसम

देश के इन राज्यों में हो रही बारिश, कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जल्द ही बदलेगा मौसम

दिल्ली समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड अभी पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में शीत लहर चलने की संभावना है। वहीं, देश के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 08, 2025 09:08 am IST, Updated : Dec 08, 2025 09:12 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

भारत के उत्तरी राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी हो रही है। आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तीन राज्यों में बारिश और कई शहरों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, नोएडा, देहरादून और शिमला समेत कई शहरों के तापमान में गिरावट आएगी। 

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

कड़ाके की ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी की है। आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु में हाल ही में चक्रवात दित्वा के कारण तेज हवाओं के साथ पिछले दिनों जमकर बारिश हुई थी। जो कि अभी तक रुक-रुक कर हो रही है।

देश के इन शहरों में गिरेगा तापमान और बढ़ेगी ठंड

ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए कहा कि लखनऊ, शिमला, नैनीताल, जयपुर, पटना, दिल्ली और मनाली जैसे प्रमुख शहरों में सुबह और रात में तापमान में गिरावट आएगी। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जो कि आने वाले दिनों में ये बर्फबारी और ज्यादा बढ़ेगी।

आने वाले दिनों में चलेगी शीत लहर

दिल्ली में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान और ज्यादा गिरेगा और शीत लहर भी चलेगी। तब दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement