Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी), पटना ने आज यानी 23 मार्च को 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित किए। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में प्रिया ने कॉमर्स में, तुषार ने आर्ट्स में और मृत्युंजय साइंस स्ट्रीम्स में टॉप किया है। इस साल, बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में कुल पास प्रतिशत 86.15 रहा। सरल भाषा में कहें तो इस वर्ष कुल 11, 26, 749 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत- 87.21%, पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है।
तीनों स्ट्रीम्स का पास प्रतिशत
- जानकारी दे दें कि आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 6,34,480 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 5,46,621 ने परीक्षा पास की। आर्ट्स स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15% रहा।
- कॉमर्स स्ट्रीम में, 49,658 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 37,629 उत्तीर्ण हुए। वहीं बात करें इसके उत्तीर्ण प्रतिशत की तो वह 94.88% रहा।
- इसके अलावा साइंस स्ट्रीम उत्तीर्ण प्रतिशत 87.08% रहा।
जानकारी दे दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है। वहीं 5,04,897 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन हासिल की और 96,595 छात्रों को थर्ड डिवीजिन मिली।
ये रहा डायरेक्ट लिंक- //bsebinter.org/
कैसे चेक कर करेंगे परिणाम
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 परिणाम लिंक खोलें।
- इसके बाद अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करें।
- फिर लॉग इन करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
- आखिरी में आप एक प्रिंट आउट ले लें।
बिहार बोर्ड टेस्ट स्कोरकार्ड में व्यक्तिगत विषय के अंक, पास परसेंट और योग्यता स्थिति की जानकारी शामिल होगी। इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 1,304,352 छात्र, जिनमें 626,431 छात्राएं और 677,921 लड़के शामिल थे।
किन वेबसाइट पर चेक कर सकेते हैं रिजल्ट
इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दी गई वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
- results.biharboardonline.com
बता दें कि बिहार बोर्ड़ 12वीं की परीक्षा को 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित किया गया था। वहीं, बीएसईबी इंटर 2024 उत्तर कुंजी 2 मार्च को जारी की गई थी और छात्रों के पास बीएसईबी इंटर उत्तर कुंजी पर आपत्ति जताने के लिए तीन दिन का समय था।
ये भी पढ़ें- MBBS करने के लिए ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
SSC CHSL परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, यहां जानें कैसे करें चेक