Saturday, May 18, 2024
Advertisement

BPSC स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस तारीख से कर सकेंगे ऑब्जेक्शन

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2023 14:45 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BPSC School Teacher 2023 Answer Key: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अनंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। 

किस तारीख को खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो 

जिन कैंडिडेट्स को जारी की गई आंसर-की पर है वो सभी ऑब्जेक्शन विंडो के जरिए ऑब्जेक्शन रेज कर सकेंगे। आपत्ति विंडो 5 सितंबर को खुलेगी और 7 सितंबर, 2023 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करके उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक व डाउनलोड 

  • बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी स्कूल टीचर 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि इस लिखित परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की गई थी। परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NEET SS 2023 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों को होगा एग्जाम

Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका, 7 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement